कसौली/सोलन: नगर परिषद परवाणू के लिए भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों सहित अन्य प्रत्याशियों ने वीरवार को नामांकन दाखिल किया. भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों ने नामांकन की प्रक्रिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सहजल की अध्यक्षता में पूरी की है. भाजपा समर्थित आठ प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है. इनके आलावा अन्य पार्टियों व आजाद प्रत्याशियों ने भी पर्चा दाखिल किया है.
भारतीय जनता पार्टी ने परवाणू में दिखाया शक्ति प्रदर्शन
बीजेपी की ओर से नामांकन भरने की प्रक्रिया से पहले परवाणू में शक्ति प्रदर्शन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सहजल भी मौजूद रहे. नामांकन दाखिल करने के पहले भाजपा के समर्थित प्रत्याशी व कार्यकर्ता ने झंडे वाला मंदिर के समीप एकत्र हुए. मंदिर में माथा टेकने के बाद प्रत्याशियों द्वारा नामांकन भरा गया है. झंडे वाला मंदिर से लेकर नामांकन स्थल तक बीजेपी की ओर से शक्ति प्रदर्शन किया गया.
इन्होंने भरा नामांकन
भारतीय जनता पार्टी के समर्थित आठ प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है. वार्ड संख्या 01 से डेजी ठाकुर, वार्ड संख्या 02 से रजनी सिंगला, वार्ड संख्या 03 से किरण चौहान, वार्ड संख्या 05 से रचना रानी, वार्ड संख्या 06 से अनिता शर्मा, वार्ड संख्या 07 से रंजीत ठाकुर, वार्ड संख्या 08 से शकुंतला पाटा, वार्ड संख्या 09 से पूजा गोयल ने नामांकन दाखिल किया है. इसी के साथ वार्ड संख्या 01 से कांग्रेस प्रत्याशी काजल ने भी नामांकन दाखिल किया है. जबकि निर्दलीय में वार्ड संख्या 06 से दिनेश आजाद व वार्ड संख्या 07 से निशा शर्मा ने नामांकन दाखिल किया.
10 जनवरी को होगी वोटिंग
बता दें कि 10 जनवरी 2021 को नगर परिषद व नगर पंचायतों के चुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गई है. पहले दिन परवाणू नगर परिषद के विभिन्न वार्डों के लिए 11 प्रत्याशी, जिनमें भाजपा समर्थित आठ प्रत्याशी, एक कांग्रेस व दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.
31 दिसंबर को नामांकन वापसी
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नगर परिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशी 24, 26 और 28 दिसंबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं. 29 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी व 31 दिसंबर को नामांकन वापसी का दिन तय किया गया है. इसी दिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी. 10 जवनरी 2021 को सुबह आठ से शाम चार बजे तक मतदान होगा. मतदान खत्म होने के तुरंत बाद मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव की पूरी प्रक्रिया 12 जनवरी 2021 तक पूरी कर ली जाएगी.
ये भी पढे़ं: नगर निकाय चुनाव: ऊना में पहले दिन 14 लोगों ने दाखिल किया नामांकन