ऊना: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार को रिपीट करने के लिए कमर कस ली है. इसी अभियान के तहत युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पार्टी गतिविधियों का फीडबैक लिया. इस दौरान अमित ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की अगली कार्य योजनाओं के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि एक बूथ 20 यूथ के अभियान को प्रदेश भर में मुकम्मल कर लिया गया है. 16 अप्रैल से इसका डिजिटलाइजेशन शुरू कर दिया जाएगा.
मिशन रिपीट के लिए हर लड़ाई लड़ेगा युवा मोर्चा
प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी गर्माहट तेज होने लगी है. इस मौके पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान पहली बार ऊना के दौरे पर आए हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी के अग्रिम मोर्चा के रूप में काम करता रहा है और भविष्य में भी जैसी भूमिका पार्टी में रहेगी युवा मोर्चा उसे हर फ्रंट पर रहकर निभाएगा और पार्टी के लिए हर लड़ाई लड़ेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट को सफल बनाने के लिए युवा मोर्चा एड़ी चोटी का जोर लगाकर काम करेगा.
16 अप्रैल से शुरू होगा एक बूथ, 20 यूथ का डिजिटलाइजेशन
ठाकुर बोले कि जो योजना मिशन रिपीट के लिए बनाई गई है उस पर युवा मोर्चा पूरी लगन के साथ काम करते हुए इस लक्ष्य की प्राप्ति करेगा और मिशन रिपीट के लक्ष्य को पूरा करके ही युवा मोर्चा का हर कार्यकर्ता दम लेगा.
अमित ठाकुर ने कहा कि एक बूथ 20 यूथ का लक्ष्य हिमाचल प्रदेश के पार्टी की दृष्टि से बनाए गए 17 जिलों, 74 मंडलों और 2,069 ग्राम केंद्रों में पूरा कर लिया गया है. 16 अप्रैल से इसके डिजिटलाइजेशन का अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 7,092 बूथों पर इस अभियान को मुकम्मल करके पार्टी को मजबूत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: IGMC शिमला में समय पर नहीं मिल रहा स्टाइपेंड, इंटर्न डाक्टर्स में मायूसी