ETV Bharat / state

ऊना जिले की बसोली पंचायत की अनूठी पहल- बेटियों के जन्म पर दी जा रही 31 हजार रुपये प्रोत्सहान राशि - विधायक सतपाल सिंह सत्ती

ग्राम पंचायत बसोली में लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए अनूठी पहल करते हुए बेटी जन्म उपहार योजना चलाई जा रही है. रविवार को ग्राम पंचायत बसोली में जन्म लेने वाली बेटियों के परिजनों को प्रोत्साहन राशि वितरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. (Basoli Panchayat una) (Daughter Birth Gift Scheme) (MLA Satpal Singh Satti)

Basoli Panchayat una
Basoli Panchayat una
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:52 PM IST

ऊना जिले की बसोली पंचायत की अनूठी पहल

ऊना: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ऊना जिले की ग्राम पंचायत बसोली द्वारा अनूठी पहल की गई है. ग्राम पंचायत बसोली द्वारा पंचायत में जन्म लेने वाली बच्चियों को 31 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है. इसी कड़ी के तहत रविवार को ग्राम पंचायत बसोली के सामुदायिक भवन में बेटी जन्म उपहार योजना के तहत चैक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए, नवजात बच्चियों के परिजनों को 31-31 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की. वहीं, इस दौरान पंचायत द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए नई गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बेटियों के जन्म पर दी जा रही 31 हजार रुपये प्रोत्सहान राशि
बेटियों के जन्म पर दी जा रही 31 हजार रुपये प्रोत्सहान राशि

जिला ऊना देश के उन सौ जिलों में शुमार था जिन जिलों में लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले बहुत कम थी, जिसे लेकर ऊना जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कई तरह की योजनाएं भी चलाई गईं. इन्हीं योजनाओं का ऐसा असर हुआ की ऊना जिले में शिशु लिंगानुपात में बहुत ज्यादा सुधार हुआ. सरकारों और प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अतिरिक्त जिला ऊना की ग्राम पंचायत बसोली भी इस अभियान में अपना सहयोग दे रही है.

बेटी जन्म उपहार योजना के तहत रविवार को ग्राम पंचायत बसोली में जन्म लेने वाली बेटियों के परिजनों को प्रोत्साहन राशि वितरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इस दौरान बसोली पंचायत में जन्म लेने वाली बेटियों के परिजनों को 31-31 हजार रुपये के चैक वितरित किए गए.

डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

वहीं, इसी कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत बसोली ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचायत क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, ग्राम पंचायत बसोली में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन योजना के तहत सहायता राशि भी वितरित की गई. ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने ग्राम पंचायत बसोली द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने अन्य पंचायतों से भी ग्राम पंचायत बसोली का अनुसरण करने का आहवान किया.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर जिले में गेंहू की फसल पर मंडराया पीले रतुआ का संकट, इस दवाई का करें छिड़काव

ऊना जिले की बसोली पंचायत की अनूठी पहल

ऊना: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत ऊना जिले की ग्राम पंचायत बसोली द्वारा अनूठी पहल की गई है. ग्राम पंचायत बसोली द्वारा पंचायत में जन्म लेने वाली बच्चियों को 31 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है. इसी कड़ी के तहत रविवार को ग्राम पंचायत बसोली के सामुदायिक भवन में बेटी जन्म उपहार योजना के तहत चैक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए, नवजात बच्चियों के परिजनों को 31-31 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की. वहीं, इस दौरान पंचायत द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए नई गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बेटियों के जन्म पर दी जा रही 31 हजार रुपये प्रोत्सहान राशि
बेटियों के जन्म पर दी जा रही 31 हजार रुपये प्रोत्सहान राशि

जिला ऊना देश के उन सौ जिलों में शुमार था जिन जिलों में लड़कियों की संख्या लड़कों के मुकाबले बहुत कम थी, जिसे लेकर ऊना जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कई तरह की योजनाएं भी चलाई गईं. इन्हीं योजनाओं का ऐसा असर हुआ की ऊना जिले में शिशु लिंगानुपात में बहुत ज्यादा सुधार हुआ. सरकारों और प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अतिरिक्त जिला ऊना की ग्राम पंचायत बसोली भी इस अभियान में अपना सहयोग दे रही है.

बेटी जन्म उपहार योजना के तहत रविवार को ग्राम पंचायत बसोली में जन्म लेने वाली बेटियों के परिजनों को प्रोत्साहन राशि वितरित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि इस दौरान पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. इस दौरान बसोली पंचायत में जन्म लेने वाली बेटियों के परिजनों को 31-31 हजार रुपये के चैक वितरित किए गए.

डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

वहीं, इसी कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत बसोली ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचायत क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा एकत्रित करने के लिए गाड़ी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, ग्राम पंचायत बसोली में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन योजना के तहत सहायता राशि भी वितरित की गई. ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने ग्राम पंचायत बसोली द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने अन्य पंचायतों से भी ग्राम पंचायत बसोली का अनुसरण करने का आहवान किया.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर जिले में गेंहू की फसल पर मंडराया पीले रतुआ का संकट, इस दवाई का करें छिड़काव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.