ETV Bharat / state

ऊना में पंजाब के युवक के पास प्रतिबंधित 216 कैप्सूल बरामद, जांच में जुटी पुलिस - drug cases in una

ऊना के जखेड़ा के बनगढ़-पुखरू मोड़ पर मैहतपुर पुलिस टीम ने पंजाब के युवक के पास प्रतिबंधित 216 कैप्सूल बरामद किए हैं. डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, और आगामी कार्रवाई की जा रही है. (capsules recovered from Punjab youth in Una) (Police Station Mehatpur)

capsules recovered from Punjab youth in Una
capsules recovered from Punjab youth in Una
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 1:29 PM IST

ऊना: थाना मैहतपुर क्षेत्र के जखेड़ा के बनगढ़-पुखरू मोड़ पर पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ पंजाब के रहने वाले एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 216 कैप्सूल प्रतिबंधित दवा के पकड़ने में भी कामयाबी पाई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आरोपी की पहचान पंजाब के रोपड़ जिला के तहत पड़ते प्रीत नंगल गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र देशराज के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा जखेड़ा के बनगढ़-पुखरू मोड़ पर नाकेबंदी की गई थी. इसी दौरान देहलां गांव की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आते दिखा. पुलिस ने इस व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर मौके से पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस के जवानों ने फौरन भागकर इस युवक को काबू किया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान आरोपी युवक हड़बड़ा गया, जिसके चलते पुलिस का उस पर संदेह है और भी गहरा गया. पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ के दौरान उसका नाम पता पूछा और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 216 कैप्सूल स्पास्मो प्रॉक्सीवन प्लस के बरामद किए गए.

प्रतिबंधित दवा होने के चलते पुलिस ने आरोपी युवक से इन दवाओं के संबंध में वैध दस्तावेज दिखाने को कहा. लेकिन वह कुछ भी नहीं दिखा सका. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है और उसी के चलते पुलिस ने एक आरोपी को प्रतिबंधित दवाओं के साथ काबू किया है. आरोपी इन प्रतिबंधित दवाओं को कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था इस मामले की तहकीकात की जा रही है.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: सेब के बगीचों में फ्लावरिंग शुरू, कीटनाशक का छीड़काव न करें बागवान, मधुमक्खियों का करें सरंक्षण

ऊना: थाना मैहतपुर क्षेत्र के जखेड़ा के बनगढ़-पुखरू मोड़ पर पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ पंजाब के रहने वाले एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 216 कैप्सूल प्रतिबंधित दवा के पकड़ने में भी कामयाबी पाई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. आरोपी की पहचान पंजाब के रोपड़ जिला के तहत पड़ते प्रीत नंगल गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र देशराज के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा जखेड़ा के बनगढ़-पुखरू मोड़ पर नाकेबंदी की गई थी. इसी दौरान देहलां गांव की तरफ से एक व्यक्ति पैदल आते दिखा. पुलिस ने इस व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह पुलिस को देखकर मौके से पीछे मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस के जवानों ने फौरन भागकर इस युवक को काबू किया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान आरोपी युवक हड़बड़ा गया, जिसके चलते पुलिस का उस पर संदेह है और भी गहरा गया. पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ के दौरान उसका नाम पता पूछा और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 216 कैप्सूल स्पास्मो प्रॉक्सीवन प्लस के बरामद किए गए.

प्रतिबंधित दवा होने के चलते पुलिस ने आरोपी युवक से इन दवाओं के संबंध में वैध दस्तावेज दिखाने को कहा. लेकिन वह कुछ भी नहीं दिखा सका. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है और उसी के चलते पुलिस ने एक आरोपी को प्रतिबंधित दवाओं के साथ काबू किया है. आरोपी इन प्रतिबंधित दवाओं को कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था इस मामले की तहकीकात की जा रही है.

ये भी पढ़ें: SHIMLA: सेब के बगीचों में फ्लावरिंग शुरू, कीटनाशक का छीड़काव न करें बागवान, मधुमक्खियों का करें सरंक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.