ऊना: प्रदेश मंत्री मंडल की ओर से गत दिवस ऊना जिले के अंब क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने की घोषणा के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है. चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बलबीर चौधरी ने इस घोषणा के बाद प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.
बता दें कि अंब को नगर पंचायत बनाने के लिए लंबे अरसे से स्थानीय लोगों की ओर से मांग की जा रही थी, लेकिन क्षेत्र के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था. इस पर विधायक बलबीर चौधरी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भी इस मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने यह मांग उठाई थी कि अंब को जल्द से जल्द नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए ताकि वहां पर विकास के नए कार्य किए जा सकें.
विधायक बलबीर चौधरी की मांग पर प्रदेश सरकार की ओर से यहां नगर पंचायत बनाने की घोषणा की गई थी. लेकिन गत दिवस मंत्रिमंडल बैठक में इसे पूर्ण रूप से नगर पंचायत बनाने के लिए सरकार ने मंजूरी दे दी है. वहीं, अंब नगर पंचायत के चुनाव जनवरी 2021 में आयोजित किए जाएंगे. इससे पहले नियमानुसार नगर पंचायत के लिए जो भी कार्रवाई की जाती हैं उन्हें अमल में लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बुधवार को खुलेंगे बंगाणा के दो स्वास्थ्य केंद्र, कोरोना केस आने पर किया गया था बंद