ऊना: नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए चिंतपूर्णी मंदिर न्यास की ओर से विशेष अभियान चलाया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य हर वर्ग के लोगों को नशे से दूर रहने और उस के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना था, जिसमें युवा मण्डलों के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.
मुख्य अतिथि उपमा चौधरी (सचिव युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) ने उपस्थित सभी लोगों को नशीली वस्तुओं का सेवन न करने और अन्य किसी को भी सेवन न करने देने की शपथ दिलाई.
उन्होंने कहा कि नशे से ना केवल शरीर और आत्मा का नाश होता है बल्कि इसके सेवन से समाज पर भी बुरा असर पड़ता है. इसलिए सभी को नशा मुक्त प्रदेश और समाज बनाने के लिए आगे आना चाहिए. अगर सभी मिलकर इस लत को दूर करने के लिए संकल्प लेंगे तभी प्रदेश को नशा मुक्त बनाने में सफलता हासिल होगी.
******
नशे की रोकथाम के लिए चिंतपूर्णी में चलाया गया जागरूकता अभियान , लोगो को किया जागरूक
वह लोगो को नशे के प्रति जागरुक करें क्योंकि नशे के सेवन से न केवल आत्मा और शरीर दोनों का विनाश होता हैं अपितु इसका दुष्प्रभाव परिवार,समाज और राष्ट्र निर्माण पर भी पड़ता हैं . इस लिए हम सब को प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए कार्य करना चाहिए . इस दिशा में उठाया गया एक सही कदम पूरे प्रदेश को नशा मुक्त करने में सफल साबित हो सकता हैं.