ऊना: पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ रहा है. इसी कड़ी में प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में भी सौ क्वारंटाइन के लिए बिस्तरों का इंतजाम किया गया है.
बता दें कि चिंतपूर्णी की एडीबी बिल्डिंग के दो हाल को क्वारंटाइन बनाया गया है. जिससे यहां बाहरी राज्यों से आ रहे 100 लोगों को क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था की गई है. इसी बिल्डिंग में रहने वाले क्वारंटाइन मरीज के खाने पीने की व्यवस्था भी होगी और रोजाना डॉक्टरों की टीम इनका चेकअप करेगी.
गौर रहे कि सरकार ने बाहरी राज्यों हिमाचल की सीमा के अंदर प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. इसके साथ ही लोगों के पैदल चलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिस कारण जिला प्रशासन ने ऊना में अलग-अलग स्थानों में होम क्वारंटाइन बनाने का निर्णय लिया है. जिससे कि बाहरी राज्यों से आए लोगों को घर भेजने से पहले 14 दिन तक आइसोलेशन में रखा जा सके.
वहीं, मंदिर के सुपरिटेंडेंट जीवन कुमार ने कहा कि डीसी ऊना के आदेशों के बाद एडीबी बिल्डिंग में सारी व्यवस्था कर दी गई है और 100 बिस्तरों वाले हॉल को सैनेटाइज भी कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19: नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी SDM को सौंपी राशन की 180 किटें