ऊना: 17 मार्च से शुरू हो रही सेना भर्ती रैली में स्टाफ और अभ्यर्थी दोनों को कोविड सुरक्षा नियमों की अनुपालना करना अनिवार्य होगा. भर्ती के लिए बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर से लगभग 33,225 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है.
कोरोना नियमों की पालना करना जरूरी
जालंधर की लोक सम्पर्क अधिकारी गगनदीप कौर ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लाॅकडाउन के उपरांत यह पहली भर्ती रैली है, जिसके लिए बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर से लगभग 33,225 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया है. उन्होंने कहा कि अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए कोरोना सुरक्षा मानकों की अनुपालना करना जरूरी होगा.
भर्ती में प्रतिदिन भाग लेंगे 2,500 अभ्यर्थी
भर्ती में लगभग 2,500 अभ्यर्थी प्रतिदिन भाग लेंगे. ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिला से संबन्धित युवाओं के लिए 17 से 27 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया होगी. इसमें सोल्जर जीडी के लिए 17 से 22 मार्च, क्लर्क और एसकेटी के लिए 23 मार्च, धर्मगुरू जेसीओ और फार्मा सिपाही के लिए 24 मार्च को भर्ती होगी. चयनित अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच 25 से 27 मार्च को होगी. इसी तरह सोलन, सिरमौर, किन्नौर और शिमला से सम्बन्धित अभ्यर्थियों के लिए 28 मार्च से 2 अप्रैल तक सोल्जर जीडी, क्लर्क और एसकेटी के लिए 2 अप्रैल तक भर्ती होगी. इन जिलों से चयनित अभ्यर्थियों की चिकित्सा जांच 6 अप्रैल तक चलेगी.
ये भी पढ़ें: पर्यटकों की पहली पसंद बनी अटल टनल रोहतांग, अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा वाहन हुए आर-पार