ETV Bharat / state

ऊना में बोले अनुराग: वैष्णो देवी व स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर विकसित हो चिंतपूर्णी

ऊना में शुक्रवार को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने चिंतपूर्णी को देश के अन्य मंदिरों की तरह विकसित करने पर सुझाव दिया.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 8:28 AM IST

ऊना: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को चिंतपूर्णी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिंतपूर्णी मंदिर परिसर को वैष्णी देवी, तिरुपति मंदिर की तर्ज पर विकसित करने पर बल दिया. इस कार्य के लिए अनुराग ठाकुर ने जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी किए.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि चिंतपूर्णी को विकसित करने के लिए स्थानीय व्यापारियों के साथ सभी वर्गों के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से बेहतर धार्मिक सर्किट बनना चाहिए, जिससे पर्यटक इस स्थान पर अधिक से अधिक समय व्यतीत करें. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

वीडियो

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला में इनवेस्टर मीट करने जा रहे हैं. जिससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. अनुराग ने कहा कि प्रदेश की जनता का दायित्व है कि इन नौकरियों में से 70 प्रतिशत रोजगार हिमाचल वासियों को मिले. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री होने के नाते वह भी कंपनियों को हिमाचल में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

गांधी व पटेल को किया याद
अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया और सभी से स्वच्छता में योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में मजबूत इरादों वाली सरकार काम कर रही है.

चिंतपूर्णी बाजार में की पदयात्रा
जनसभा को संबोधित करने से पहले अनुराग ठाकुर, बलबीर सिंह व प्रवीण शर्मा सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने चिंतपूर्णी बाजार में पद यात्रा कर स्वच्छता अभियान का प्रचार किया.

ऊना: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को चिंतपूर्णी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चिंतपूर्णी मंदिर परिसर को वैष्णी देवी, तिरुपति मंदिर की तर्ज पर विकसित करने पर बल दिया. इस कार्य के लिए अनुराग ठाकुर ने जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी किए.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि चिंतपूर्णी को विकसित करने के लिए स्थानीय व्यापारियों के साथ सभी वर्गों के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से बेहतर धार्मिक सर्किट बनना चाहिए, जिससे पर्यटक इस स्थान पर अधिक से अधिक समय व्यतीत करें. इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

वीडियो

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला में इनवेस्टर मीट करने जा रहे हैं. जिससे रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. अनुराग ने कहा कि प्रदेश की जनता का दायित्व है कि इन नौकरियों में से 70 प्रतिशत रोजगार हिमाचल वासियों को मिले. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री होने के नाते वह भी कंपनियों को हिमाचल में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.

गांधी व पटेल को किया याद
अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया और सभी से स्वच्छता में योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में मजबूत इरादों वाली सरकार काम कर रही है.

चिंतपूर्णी बाजार में की पदयात्रा
जनसभा को संबोधित करने से पहले अनुराग ठाकुर, बलबीर सिंह व प्रवीण शर्मा सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने चिंतपूर्णी बाजार में पद यात्रा कर स्वच्छता अभियान का प्रचार किया.

Intro:वैष्णो देवी व स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर विकसित हो चिंतपूर्णीः अनुराग ठाकुर Body:
ऊना (1 नवंबर)- वैष्णो देवी व स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर विकसित हो चिंतपूर्णीः अनुराग ठाकुर
ऊना (1 नवंबर)- केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने चिंतपूर्णी को वैष्णी देवी, तिरुपति मंदिर तथा स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर विकसित करने पर बल दिया है। चिंतपूर्णी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को स्थानीय विधायक के साथ मिलकर इस बात पर विचार करना चाहिए।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि चिंतपूर्णी को विकसित में स्थानीय व्यापारियों के साथ सभी वर्गों के सहयोग की आवश्यक है, तभी यहां पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से बेहतर धार्मिक सर्किट बनना चाहिए, ताकि पर्यटक यहां पर अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी जिला में व्यापार का केंद्र बनना चाहिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर धर्मशाला में इनवेस्टर मीट करने जा रहे हैं। निवेश होगा तो नौकरियां भी मिलेंगी। लेकिन हम सब का दायित्व है कि इन नौकरियों में से 70 प्रतिशत रोजगार हिमाचलवासियों को मिले। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री होने के नाते वह भी कंपनियों को हिमाचल में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
गांधी व पटेल को किया याद
अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया और सभी से स्वच्छता में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में मजबूत इरादों वाली सरकार काम कर रही है। राज्यसभा में पूर्ण बहुमत न होने के बावजूद अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया तथा मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाई।
सड़कों के लिए 200 करोड़
इस अवसर पर विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद 200 करोड़ रुपए मिले हैं। उन्होंने कहा कि अंब में इनडोर स्टेडियम बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार से विकास के लिए भरपूर मदद मिल रही है।
मोदी ने स्वच्छता को बनाया जन आंदोलन
हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया है। महात्मा गांधी ने स्वच्छता पर बल दिया था लेकिन अब लोगों को साफ सफाई के महत्व का पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक कदम उठाए। प्लास्टिक पर हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंध लगाया तथा फ्री में सीएफएल बल्ब भी प्रदान किए गए।
चिंतपूर्णी बाजार में की पदयात्रा
इससे पहले अनुराग ठाकुर, बलबीर सिंह व प्रवीण शर्मा तथा अन्य भाजपा नेताओं ने चिंतपूर्णी बाजार में पद यात्रा की तथा स्वच्छता अभियान भी छेड़ा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, पूर्व विधायक सुषमा शर्मा, नवीन धीमान, मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, शाम कुमार मिन्हास, शंभू गोस्वामी, रौशन डढवाल, लता ठाकुर, नारी के प्रधान विजय सिंह, ठाकुर होशियार सिंह, केवल शर्मा, निरंजन कालिया व संजीव उपस्थित रहे। अनुराग ठाकुर ने चिंतपूर्णी को वैष्णी देवी, तिरुपति मंदिर तथा स्वर्ण मंदिर की तर्ज पर विकसित करने पर बल दिया है। चिंतपूर्णी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को स्थानीय विधायक के साथ मिलकर इस बात पर विचार करना चाहिए।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि चिंतपूर्णी को विकसित में स्थानीय व्यापारियों के साथ सभी वर्गों के सहयोग की आवश्यक है, तभी यहां पर विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से बेहतर धार्मिक सर्किट बनना चाहिए, ताकि पर्यटक यहां पर अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी जिला में व्यापार का केंद्र बनना चाहिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर धर्मशाला में इनवेस्टर मीट करने जा रहे हैं। निवेश होगा तो नौकरियां भी मिलेंगी। लेकिन हम सब का दायित्व है कि इन नौकरियों में से 70 प्रतिशत रोजगार हिमाचलवासियों को मिले। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री होने के नाते वह भी कंपनियों को हिमाचल में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
गांधी व पटेल को किया याद
अनुराग ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया और सभी से स्वच्छता में योगदान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में मजबूत इरादों वाली सरकार काम कर रही है। राज्यसभा में पूर्ण बहुमत न होने के बावजूद अनुच्छेद 370 को समाप्त किया गया तथा मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक से मुक्ति दिलाई।
सड़कों के लिए 200 करोड़
इस अवसर पर विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र को मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद 200 करोड़ रुपए मिले हैं। उन्होंने कहा कि अंब में इनडोर स्टेडियम बनने जा रहा है, जिसका शिलान्यास जल्द ही मुख्यमंत्री करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार से विकास के लिए भरपूर मदद मिल रही है।
मोदी ने स्वच्छता को बनाया जन आंदोलन
हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को जन आंदोलन बनाया है। महात्मा गांधी ने स्वच्छता पर बल दिया था लेकिन अब लोगों को साफ सफाई के महत्व का पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक कदम उठाए। प्लास्टिक पर हिमाचल प्रदेश में प्रतिबंध लगाया तथा फ्री में सीएफएल बल्ब भी प्रदान किए गए।
चिंतपूर्णी बाजार में की पदयात्रा
इससे पहले अनुराग ठाकुर, बलबीर सिंह व प्रवीण शर्मा तथा अन्य भाजपा नेताओं ने चिंतपूर्णी बाजार में पद यात्रा की तथा स्वच्छता अभियान भी छेड़ा।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर हिमुडा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा, पूर्व विधायक सुषमा शर्मा, नवीन धीमान, मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, शाम कुमार मिन्हास, शंभू गोस्वामी, रौशन डढवाल, लता ठाकुर, नारी के प्रधान विजय सिंह, ठाकुर होशियार सिंह, केवल शर्मा, निरंजन कालिया व संजीव उपस्थित रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.