ऊना: जिला ऊना के उपमंडल अंब के तहत अप्पर अंदोरा में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए युवकों को 3.52 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम जब मंगलवार देश शाम अप्पर अंदोरा के प्राईमरी स्कूल चौक के पास यातायात की चैंकिग कर रही थी, तो इसी दौरान बणे दी हट्टी की तरफ से एक मारुति कार आई. कार चालक ने जैसे ही पुलिस को देखा तो उसने कार को रोक लिया और जल्दी-जल्दी में कार को पिछे मोड़ भागने की फिराक में हुआ. लेकिन तब तक पुलिस को उसपर शक हो गया और पुलिस ने थोड़ी ही दूरी पर उसे काबू कर लिया.
पुलिस द्वारा जब दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो वह बहाने बनाने लगे, जिससे पुलिस का शक उनपर और गहरा हो गया. जिसके चलते पुलिस ने संदेह की दृष्टि से उनकी कार की तालाशी ली. कार की तालाशी लेने पर डैशवोर्ड से फॉइल पेपर में रखा 3.52 ग्राम चट्टा बरामद किया. आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय साहिल ठाकुर (कार चालक) पुत्र परम राम निवासी जोगिन्द्रनगर जिला मंडी व उसके साथ बैठे दूसरे युवक की पहचान 23 वर्षीय नीरज राणा पुत्र रंगील सिंह निवासी कांगड़ा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है.
डीएसपी अंब वसुधा सूद ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का ने कड़ा अभियान चल रखा है और पिछले 24 घंटों के दौरान पुलिस ने तीन घटनाओं में हेरोइन और चूरा पोस्त के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिनमें ऊना जिले के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते ठाकरां गांव के निवासी को करीब 13 किलो भुक्की के साथ जबकि हमीरपुर के रहने वाले दो युवकों को 6.02 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा जा चुका है.
ये भी पढे़ं: मनाली में 5.82 ग्राम हेरोइन के साथ युवक गिरफ्तार, शिमला जिले का रहने वाला है आरोपी