ऊना: अखिल भारतीय पुलिस जलक्रीड़ा प्रतियोगिता 2023 की मेजवानी का जिम्मा इस बार हिमाचल प्रदेश को मिला है और पुलिस की राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा के अंदरौली में आयोजित होगी. पुलिस की राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की पुलिस के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों के 423 जवान गोबिंद सागर झील में जलक्रीडाएं कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
अंदरौली स्थित गोबिंद सागर झील में यह प्रतियोगिता 2 मार्च को शुरू होगी और 6 मार्च को इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन होगा. वहीं, इस दौरान पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवान वाटर स्पोर्ट्स के तहत आती विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. 22वीं ऑल इंडिया पुलिस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की मेजवानी कर रहे जिला ऊना के एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस की इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं.
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की पुलिस के साथ-साथ आइटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी सहित अर्द्धसैनिक बलों के जवान हिस्सा लेंगे. एसपी ऊना ने कहा कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से इस क्षेत्र में न केवल खेलों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी आगे बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें: करसोग नगर पंचायत में हुआ व्यवस्था परिवर्तन, अध्यक्षा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास, अब DC के पास जाएगा मामला