ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने पंडोगा के निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल का किया निरीक्षण, नेता प्रतिपक्ष पर भी साधा निशाना

हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हरोली उपमंडल के पंडोगा में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण किया साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और जल्द ही अस्पताल को तैयार कर रोगियों को समर्पित करने का भी फरमान जारी किया. इस मौके पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर भी पलटवार किया और कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को राजनीति करने के लिए समय का सही चयन करना चाहिए.

author img

By

Published : May 21, 2021, 4:52 PM IST

Agriculture Minister inspects the under construction McShift Hospital in Pandoga
मेकशिफ्ट अस्पताल

ऊना : हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हरोली उपमंडल के पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सामुदायिक सुविधा केंद्र में बनाए जा रहे मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और जल्द ही अस्पताल को तैयार कर रोगियों को समर्पित करने का भी फरमान जारी किया.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में जनता के साथ खड़ी है. इस मौके पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर भी पलटवार किया और कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को राजनीति करने के लिए समय का सही चयन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह समय जनता का मनोबल बढ़ाने और उसका साथ देने का है, जबकि राजनीति करने के लिए भविष्य में नेता प्रतिपक्ष को और बहुत समय मिल जाएगा.

वीडियो.

मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को हरोली उपमंडल के पंडोगा में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि पंडोगा में एक सप्तााह के भीतर 180 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए उपलब्ध होंगे. इससे पहले पालकवाह में भी एक मेकशिफ्ट अस्पताल तैयार किया गया है, जहां पर 86 बेड लगे हैं. इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.

कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अभी भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है. लापरवाही फिर से खतरनाक रूप ले सकती है, क्योंकि विशेषज्ञ तीसरी लहर की भी चेतावनी दे रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार इससे निपटने के लिए भी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए आम जनता को भी सहयोग देना होगा. कंवर ने कहा कि सभी कोविड-19 वायरस से बचने के लिए जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.

नेता प्रतिपक्ष को सही समय पर राजनीति करने की दी नसीहत

इस मौके पर कृषि मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को भी राजनीति करने के लिए सही समय का चयन करने की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि यह संकट की घड़ी है और इस घड़ी में राजनीति करने की बजाय लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम किया जाना चाहिए, लेकिन हिमाचल प्रदेश में विपक्ष की भूमिका अभी तक नकारात्मक ही रही है. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को राजनीति करने के लिए भविष्य में काफी समय मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

ऊना : हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने हरोली उपमंडल के पंडोगा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सामुदायिक सुविधा केंद्र में बनाए जा रहे मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए और जल्द ही अस्पताल को तैयार कर रोगियों को समर्पित करने का भी फरमान जारी किया.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में जनता के साथ खड़ी है. इस मौके पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर भी पलटवार किया और कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को राजनीति करने के लिए समय का सही चयन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह समय जनता का मनोबल बढ़ाने और उसका साथ देने का है, जबकि राजनीति करने के लिए भविष्य में नेता प्रतिपक्ष को और बहुत समय मिल जाएगा.

वीडियो.

मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे कृषि मंत्री

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को हरोली उपमंडल के पंडोगा में निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि पंडोगा में एक सप्तााह के भीतर 180 बेड कोरोना संक्रमितों के लिए उपलब्ध होंगे. इससे पहले पालकवाह में भी एक मेकशिफ्ट अस्पताल तैयार किया गया है, जहां पर 86 बेड लगे हैं. इस मौके पर वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं.

कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, लेकिन अभी भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना आवश्यक है. लापरवाही फिर से खतरनाक रूप ले सकती है, क्योंकि विशेषज्ञ तीसरी लहर की भी चेतावनी दे रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार इससे निपटने के लिए भी तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए आम जनता को भी सहयोग देना होगा. कंवर ने कहा कि सभी कोविड-19 वायरस से बचने के लिए जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें.

नेता प्रतिपक्ष को सही समय पर राजनीति करने की दी नसीहत

इस मौके पर कृषि मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को भी राजनीति करने के लिए सही समय का चयन करने की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि यह संकट की घड़ी है और इस घड़ी में राजनीति करने की बजाय लोगों का मनोबल बढ़ाने का काम किया जाना चाहिए, लेकिन हिमाचल प्रदेश में विपक्ष की भूमिका अभी तक नकारात्मक ही रही है. उन्होंने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री को राजनीति करने के लिए भविष्य में काफी समय मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें :- पिता के कहने पर दिल्ली से गांव पहुंचे जूनियर नड्डा, लोगों की कर रहे सेवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.