ऊना: जिला ऊना में 17 नवंबर को होने जा रही पटवारी चयन परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं. परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यह जानकारी डीसी ऊना संदीप कुमार ने दी.
डीसी उना संदीप कुमार ने कहा कि डाक के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भेज दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों को किसी वजह से एडमिट कार्ड नहीं मिल पा रहा हैं वह जिला ऊना प्रशासन की वेबसाइट से भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा बुधवार से एडमिट कार्ड उपायुक्त कार्यालय ऊना की सदर कानूनगो शाखा से भी प्राप्त किए जा सकते हैं.
जिला में पटवारी भर्ती के लिए लगभग 18 हजार युवाओं ने आवेदन किया है और परीक्षा आयोजित कराने के लिए अंब में 16, बंगाणा में 10, हरोली में 10, ऊना में 19 व गगरेट में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. उन्होंने कहा कि पटवारी चयन के लिए लिखित परीक्षा सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक होगी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले सभी अभ्यर्थियों की फिजिकल वेरिफिकेशन की जाएगी.
डीसी ने क हा कि पटवारी परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है सभी सुबह 10 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें. डम्मी उम्मीदवारों को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र लाना आवश्यक
संदीप कुमार ने कहा कि सभी उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र भी अनिवार्य रूप से लाना होगा. परीक्षा केंद्र में किसी तरह का मोबाइल फोन या कोई दूसरा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा. किसी भी गड़बड़ को रोकने के लिए उड़नदस्ते भी तैनात किए जाएंगे, जो परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे.
ये भी पढ़ें: ऊना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लकड़ी से भरी 3 पिकअप जब्त