ऊना: जिला में फोन के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना वायरस संक्रमितों का हाल प्रशासन की ओर से जाना जा रहा है. इसके लिए प्रशासन की ओर से एक टीम का गठन किया गया है, जो कोरोना संक्रमितों से रोजाना बातचीत करती है. होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे कोरोना मरीजों को फोन कर जिला प्रशासन ऊना फीडबैक ले रहा है.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय में तैनात टीम रोजाना यह फीडबैक ले रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस पर पूरी नजर रखी जा रही है. कॉल कर टीम पूछ रही है कि क्या आशा वर्कर ने उनसे घर आकर बात की या नहीं. संक्रमितों को होम आइसोलेशन से संबंधित बुकलेट प्राप्त हुई या नहीं. उनके पास घर पर ऑक्सीमीटर है या नहीं.
विभाग से होगी कार्रवाई
इस प्रकार की सभी फीडबैक लेकर उन्हें संबंधित अधिकारियों को भेजा जा रहा है. प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस को सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए में समय-समय पर उनका फीडबैक लेने के लिए यह सेवा शुरू की गई है. उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि यह टीम रोजाना काम कर रही है. मरीजों से मिलने वाले फीडबैक पर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग आगामी कार्रवाई भी कर रहा है.
पढ़ें: कोरोना नियमों का पालन ना करने में ऊना 'अव्वल', अब तक कटे 8000 चालान