ETV Bharat / state

Accident In Una: हिमाचल प्रदेश के ऊना में बेकाबू कार ने रौंद दिए सैर कर रहे 3 लोग, एक महिला की मौत, 2 घायल - ऊना में बेकाबू कार ने रौंद दिए सैर कर रहे 3 लोग

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक भयावह हादसा सामने आया है. यहां सैर कर रहे तीन लोगों को बेकाबू कार ने रौंद दिया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. वहीं, 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. पढ़ें पूरी खबर... (Una Latest News) (Accident In kullu).

Accident News Himachal
सांकेतिक तस्वीर.
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 7:45 PM IST

ऊना: थाना बंगाणा के तहत कोलका में कार की टक्कर से एक सैर करने निकली महिला की मौत हो गई, जबकि उसी के साथ सैर कर रहे एक अध्यापक सहित दो को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए रीजनल ऊना में भर्ती करवाया गया. मृतक महिला की पहचान विशंभरी देवी पत्नी स्वर्गीय वतन सिंह निवासी कोलका के रूप में हुई हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. उधर, हादसे के बाद से फरार कार चालक को ग्रामीणों ने काबू कर लिया, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम प्राथमिक स्कूल कोलका के अध्यापक गुलशन कुमार, गांव के ही बलदेव सिंह व विशंवरी सड़क किनारे टहल रहे थे. इसी दौरान थानाकलां से आ रही एक कार ने तीनों को टक्कर मार दी, घटना के तुरंत बाद कर चालक मौके से फरार हो गया हुए. हादसे के दौरान गुलशन कुमार, बलदेव व विशंवरी देवी सड़क ने नीचे झाड़ियों में गिर गए.

हादसे में तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर विशंवरी देवी की मृत्यु हो गई तथा बलदेव व गुलशन कुमार का उपचार जारी है. उधर, हादसे के बाद से फरार हो रहे कार चालक को रायपुर मैदान में काबू कर लिया. डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हुई है. जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं कार चालक राहुल मल्होत्रा निवासी जालंधर, पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Himachal Chamba Accident: नाले में गिरी बोलेरो, 6 पुलिसकर्मी सहित 7 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

ऊना: थाना बंगाणा के तहत कोलका में कार की टक्कर से एक सैर करने निकली महिला की मौत हो गई, जबकि उसी के साथ सैर कर रहे एक अध्यापक सहित दो को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए रीजनल ऊना में भर्ती करवाया गया. मृतक महिला की पहचान विशंभरी देवी पत्नी स्वर्गीय वतन सिंह निवासी कोलका के रूप में हुई हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. उधर, हादसे के बाद से फरार कार चालक को ग्रामीणों ने काबू कर लिया, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम प्राथमिक स्कूल कोलका के अध्यापक गुलशन कुमार, गांव के ही बलदेव सिंह व विशंवरी सड़क किनारे टहल रहे थे. इसी दौरान थानाकलां से आ रही एक कार ने तीनों को टक्कर मार दी, घटना के तुरंत बाद कर चालक मौके से फरार हो गया हुए. हादसे के दौरान गुलशन कुमार, बलदेव व विशंवरी देवी सड़क ने नीचे झाड़ियों में गिर गए.

हादसे में तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर विशंवरी देवी की मृत्यु हो गई तथा बलदेव व गुलशन कुमार का उपचार जारी है. उधर, हादसे के बाद से फरार हो रहे कार चालक को रायपुर मैदान में काबू कर लिया. डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि हादसे में महिला की मौत हुई है. जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. वहीं कार चालक राहुल मल्होत्रा निवासी जालंधर, पंजाब के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Himachal Chamba Accident: नाले में गिरी बोलेरो, 6 पुलिसकर्मी सहित 7 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.