ETV Bharat / state

ऊना में कृषि बिल के विरोध में सड़कों पर उतरी आम आदमी पार्टी, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 10:24 PM IST

आम आदमी पार्टी हिमाचल ने कृषि बिल के विरोध को लेकर सड़कों पर रोष रैली निकाली और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कृषि बिल पर हस्ताक्षर न करने की अपील की.

Aam Aadmi Party protest against the agriculture bill in Una
फोटो.

ऊना: कृषि बिल के विरोध को लेकर हिमाचल में भी इसको लेकर आवाज उठनी शुरू हो गई है. आज आम आदमी पार्टी हिमाचल ने कृषि बिल के विरोध को लेकर सड़कों पर रोष रैली निकाली और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कृषि बिल पर हस्ताक्षर न करने की अपील की.

आम आदमी पार्टी की मानें तो यह बिल किसानों के हित के लिए नहीं है. इस बिल के आने से किसानों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जायेंगी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रविन्द्र मान की अगुवाई में केन्द्र सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर लोकसभा में किसान विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया और उपायुक्त संदीप कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

वीडियो.

जिला अध्यक्ष रविंदर मान ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने इस बिल को वापस नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी को व्यापक स्तर पर आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी. रविन्द्र मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार विरोधी होने के नारे लगाने वाली भाजपा आज खुद किसानों का गला घोटने पर तुली है.

रविंदर मान ने कहा कि देश की जनता के साथ ही किसानों ने जिस उम्मीद के साथ मोदी को देश की बागडोर सौंपी थी मोदी ने उन तमाम उम्मीदों को कुचल कर रख दिया है और इसके साथ ही जनता के साथ किसानों के भी सभी सपने तबाह कर डाले हैं.

ऊना: कृषि बिल के विरोध को लेकर हिमाचल में भी इसको लेकर आवाज उठनी शुरू हो गई है. आज आम आदमी पार्टी हिमाचल ने कृषि बिल के विरोध को लेकर सड़कों पर रोष रैली निकाली और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कृषि बिल पर हस्ताक्षर न करने की अपील की.

आम आदमी पार्टी की मानें तो यह बिल किसानों के हित के लिए नहीं है. इस बिल के आने से किसानों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जायेंगी. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष रविन्द्र मान की अगुवाई में केन्द्र सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर लोकसभा में किसान विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया और उपायुक्त संदीप कुमार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

वीडियो.

जिला अध्यक्ष रविंदर मान ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने इस बिल को वापस नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी को व्यापक स्तर पर आंदोलन खड़ा करना पड़ेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी. रविन्द्र मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार विरोधी होने के नारे लगाने वाली भाजपा आज खुद किसानों का गला घोटने पर तुली है.

रविंदर मान ने कहा कि देश की जनता के साथ ही किसानों ने जिस उम्मीद के साथ मोदी को देश की बागडोर सौंपी थी मोदी ने उन तमाम उम्मीदों को कुचल कर रख दिया है और इसके साथ ही जनता के साथ किसानों के भी सभी सपने तबाह कर डाले हैं.

Last Updated : Sep 26, 2020, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.