ऊना: पुलिस थाना हरोली के तहत टाहलीवाल में पंजाब की एक महिला ने एक व्यक्ति पर दुराचार के आरोप लगाए हैं. आरोपी भी ऊना के सीमावर्ती पंजाब का रहने वाला है. महिला का आरोप है कि आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले आया और हिमाचल के टाहलीवाल में उसके साथ दुराचार किया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना नंगल पंजाब के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नंगल का ही एक व्यक्ति ने उसके साथ दुराचार किया है. पीड़िता ने कहा कि देर रात आरोपी उसके घर आया और कहा कि उसका लड़का शराब पीकर सड़क किनारे हिमाचल के टाहलीवाल के समीप गिरा हुआ है. जिस के बाद वह अपने बेटे को लाने के लिए उसके साथ चली गयी. जब रास्ते में टाहलीवाल के नजदीक पहुंची तो उस व्यक्ति ने झाड़ियों के किनारे उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने मामला धारा 376, 506 आईपीसी के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.