ऊना: हिमाचल के जिले ऊना के गांव भाटोली की एक महिला के साथ लाखों की ठगी की मामला सामने आया है. जिला के साथ लगते पंजाब के नंगल क्षेत्र के एक बाबा पर डरा धमकाकर लाखों रुपये की हेराफेरी करने और उसके बेटे व पति को मारने की धमकी देने का आरोप लगें हैं. साथ ही एक सुनार के शामिल होने की बात भी कही गई है.
पीड़िता ने मामले की शिकायत सदर पुलिस थाना ऊना में दर्ज करवाई है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बलजीत कौर पत्नी अजय निवासी वार्ड तीन गांव भटोली जिला ऊना ने पुलिस को दी शिकायत में नंगल के बाबा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार पीड़ित महिला का पति सेना में है. साल 2017 में शादी हुई थी और कुछ समय में ही गर्भपात हो गया.
वह अपने मायके की एक महिला के कहने पर अपने पति के साथ बाबा के पास जाने लगी. पीड़िता ने बताया कि आरोपी बाबा उससे पैसे की मांग करता था, जिस पर उसने उसे चार पंखें और 5100 रुपये दिए. पीड़ित ने बताया कि आरोपी बाबा की पैसों की मांग लगातार बढ़ती गई. महिला आज दिन तक उसकी मांग पूरी करती रही.
महिला का आरोप है कि मांग पूरी न करने पर आरोपी बाबा उसके पति व बेटे को मारने की धमकी देता था. महिला ने अपने गहने बेचकर बाबा की ओर से बताए गए खाता नंबर में करीब नौ लाख 20 हजार रुपये ट्रांसफर कर चुकी है. महिला का आरोप है कि लाखों रुपये की हेराफेरी करने में एक सुनार भी शामिल है.
धोखाधड़ी के इस मामले में एएसपी विनोद धीमान का कहना है कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पढ़ें: अंतिम चरण में अटल टनल का काम, ट्रांसवर्स वेंटिलेशन सिस्टम से मिलेगी ऑक्सीजन