ऊना: जिला ऊना के उप मंडल गगरेट के बड़ोह गांव में 73 वर्षीय बुजुर्ग ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बुजुर्ग रविवार शाम से घर से गायब था. उसके परिजन उसे गांव में तलाशते रहे, लेकिन सोमवार सुबह घर के पिछवाड़े लोहे की सीढ़ी से उसका शव झूलता मिला. घटना की जानकारी मिलते ही गगरेट पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से की मुलाकात
बड़ोह गांव का निवासी था बुजुर्ग
बड़ोह गांव का 73 वर्षीय प्रेम सागर अपनी पत्नी के साथ घर पर रहता थे. बताया जा रहा है कि उनका कोई प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था और इसी के चलते वह मानसिक तौर पर परेशान थे. उसकी पत्नी से इस बावत अपने पड़ोसियों को बताया और उसकी गांव में तलाश शुरू हुई. सोमवार सुबह जब उसकी पत्नी घर के पीछे की ओर गई, तो प्रेम सागर की सीढ़ी के झूलती लाश देख कर दहल गई.
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला
इसकी सूचना गगरेट पुलिस को दी गई. इस पर गगरेट पुलिस के साथ डीएसपी हरोली भी घटनास्थल पर पहुंचे. प्रथम दृष्टया पुलिस भी इसे आत्महत्या का मामला ही मान रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है. एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पुख्ता खुलासा होगा.
ये भी पढ़ेंः किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह!