ETV Bharat / state

जिला ऊना में पंचायत उप-चुनाव में 56.88 प्रतिशत हुआ मतदान, उपायुक्त ने दी जानकारी - पंचायत धर्मपुर में उपप्रधान पद

ऊना में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए है. जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर नरेश कुमार निर्वाचित हुए हैं.

जिला ऊना में पंचायत उप-चुनाव में 56.88 प्रतिशत हुआ मतदान
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 11:55 PM IST

ऊना: जिला ऊना में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए है. जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर नरेश कुमार निर्वाचित हुए हैं. उन्हें 1512 मत मिले और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी विजय कुमारी को 653 वोट प्राप्त हुए. ग्राम पंचायत दियाड़ा में प्रधान पद पर संतोष कुमारी विजयी रही. संतोष को 920 मत मिले. वहीं, अनुराधा को 510 वोट मिले.

पिरथीपुर में प्रधान पद पर प्रकाशो देवी ने जीत हासिल की है. प्रकाशो देवी को 592 वोट प्राप्त हुए और पूजा रानी को 435 मत मिले. ग्राम पंचायत धर्मपुर में उपप्रधान पद पर धर्म सिंह निर्वाचित हुए. उन्होंने 728 मत प्राप्त किए. वहीं, गुरमीत सिंह को 450 वोट मिले. गोंदपुर बनेहड़ा लोअर में उपप्रधान पर बलवंत सिंह चुने गए.

उन्हें 533 वोट मिले और नंद किशोक को 337 वोट मिले. लोहारली में जीत राम की उपप्रधान पद पर जीत हुई. उन्होंने 358 वोट हासिल किए और महेंद्र सिंह ने 344 वोट प्राप्त किए. बुधान में तिलक राज शर्मा उपप्रधान निर्वाचित हुए. यहां तिलक राज शर्मा को 359, अश्वनी कुमार कालिया को 329 और गुरदयाल को 114 मत प्राप्त हुए.

डीसी संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत पालकवाह में वार्ड नंबर 2 पर प्रवीन कुमार विजयी रहे. उन्हें 140 वोट मिले और विजय कुमार को 12 वोट मिले. पंचायत अरलू खास में वार्ड नंबर दो पर सुरेंद्र कुमार की जीत हुई. सुरेंद्र ने 144 वोट प्राप्त किए और कश्मीर सिंह को 34 वोट मिले.

कुल 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ
डीसी ने कहा कि पंचायत उप-चुनाव में 9 पदों के लिए कुल 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिला ऊना की ग्राम पंचायत धर्मपुर में उपप्रधान पद के लिए 67.26 प्रतिशत मत डाले गए. ग्राम पंचायत पालकवाह में वार्ड नंबर 2 के लिए 67.53 प्रतिशत, ग्राम पंचायत अरलू खास के वार्ड नंबर 2 पर 54.95 प्रतिशत वोटिंग हुई.

इसके अलावा ग्राम पंचायत अंब में प्रधान पद के लिए 44.49, दियाड़ा पंचायत प्रधान पद के लिए 65.98 और पिरथीपुर पंचायत प्रधान पद के लिए 61.87 प्रतिशत वोट डाले गए. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गोंदपुर बनेहड़ा लोअर में उप-प्रधान पद के लिए 62.79 प्रतिशत, लोहारली पंचायत में उप प्रधान पद के लिए 50.96 तथा बुधान पंचायत में उप-प्रधान पद के लिए 66.86 प्रतिशत वोटिंग हुई.

ऊना: जिला ऊना में पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गए है. जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत में प्रधान पद पर नरेश कुमार निर्वाचित हुए हैं. उन्हें 1512 मत मिले और उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी विजय कुमारी को 653 वोट प्राप्त हुए. ग्राम पंचायत दियाड़ा में प्रधान पद पर संतोष कुमारी विजयी रही. संतोष को 920 मत मिले. वहीं, अनुराधा को 510 वोट मिले.

पिरथीपुर में प्रधान पद पर प्रकाशो देवी ने जीत हासिल की है. प्रकाशो देवी को 592 वोट प्राप्त हुए और पूजा रानी को 435 मत मिले. ग्राम पंचायत धर्मपुर में उपप्रधान पद पर धर्म सिंह निर्वाचित हुए. उन्होंने 728 मत प्राप्त किए. वहीं, गुरमीत सिंह को 450 वोट मिले. गोंदपुर बनेहड़ा लोअर में उपप्रधान पर बलवंत सिंह चुने गए.

उन्हें 533 वोट मिले और नंद किशोक को 337 वोट मिले. लोहारली में जीत राम की उपप्रधान पद पर जीत हुई. उन्होंने 358 वोट हासिल किए और महेंद्र सिंह ने 344 वोट प्राप्त किए. बुधान में तिलक राज शर्मा उपप्रधान निर्वाचित हुए. यहां तिलक राज शर्मा को 359, अश्वनी कुमार कालिया को 329 और गुरदयाल को 114 मत प्राप्त हुए.

डीसी संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत पालकवाह में वार्ड नंबर 2 पर प्रवीन कुमार विजयी रहे. उन्हें 140 वोट मिले और विजय कुमार को 12 वोट मिले. पंचायत अरलू खास में वार्ड नंबर दो पर सुरेंद्र कुमार की जीत हुई. सुरेंद्र ने 144 वोट प्राप्त किए और कश्मीर सिंह को 34 वोट मिले.

कुल 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ
डीसी ने कहा कि पंचायत उप-चुनाव में 9 पदों के लिए कुल 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिला ऊना की ग्राम पंचायत धर्मपुर में उपप्रधान पद के लिए 67.26 प्रतिशत मत डाले गए. ग्राम पंचायत पालकवाह में वार्ड नंबर 2 के लिए 67.53 प्रतिशत, ग्राम पंचायत अरलू खास के वार्ड नंबर 2 पर 54.95 प्रतिशत वोटिंग हुई.

इसके अलावा ग्राम पंचायत अंब में प्रधान पद के लिए 44.49, दियाड़ा पंचायत प्रधान पद के लिए 65.98 और पिरथीपुर पंचायत प्रधान पद के लिए 61.87 प्रतिशत वोट डाले गए. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गोंदपुर बनेहड़ा लोअर में उप-प्रधान पद के लिए 62.79 प्रतिशत, लोहारली पंचायत में उप प्रधान पद के लिए 50.96 तथा बुधान पंचायत में उप-प्रधान पद के लिए 66.86 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Intro:जिला ऊना में पंचायत उप-चुनाव में 56.88 प्रतिशत हुआ मतदान, उपायुक्त संदीप कुमार ने दी जानकारी।Body:जिला ऊना में पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत अंब में प्रधान पद पर नरेश कुमार निर्वाचित हुई हैं। उन्हें 1512 मत मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी विजय कुमारी को 653 वोट प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत दियाड़ा में प्रधान पद पर संतोष कुमारी विजयी रही। संतोष को 920 मत मिले जबकि अनुराधा को 510 वोट मिले। पिरथीपुर में प्रधान पद पर प्रकाशो देवी ने जीत हासिल की। प्रकाशो देवी को 592 वोट प्राप्त हुए जबकि पूजा रानी को 435 मत मिले।
ग्राम पंचायत धर्मपुर में उप प्रधान पद पर धर्म सिंह निर्वाचित हुए। उन्होंने 728 मत प्राप्त किए, जबकि गुरमीत सिंह को 450 वोट मिले। गोंदपुर बनेहड़ा लोअर में उप प्रधान पर बलवंत सिंह चुने गए। उन्हें 533 वोट मिले जबकि नंद किशोक को 337 वोट मिले। लोहारली में जीत राम की उप प्रधान पर जीत हुई। उन्होंने 358 वोट हासिल किए जबकि महेंद्र सिंह ने 344 वोट प्राप्त किए। बुधान में तिलक राज शर्मा उप प्रधान निर्वाचित हुए। यहां तिलक राज शर्मा को 359, अश्वनी कुमार कालिया को 329 तथा गुरदयाल को 114 मत प्राप्त हुए।
डीसी ने बताया कि ग्राम पंचायत पालकवाह में वार्ड नंबर 2 पर प्रवीन कुमार विजयी रहे। उन्हें 140 वोट मिले जबकि विजय कुमार को 12 वोट मिले। ग्राम पंचायत अरलू खास में वार्ड नंबर दो पर सुरेंद्र कुमार की जीत हुई। सुरेंद्र ने 144 वोट प्राप्त किए जबकि कश्मीर सिंह को 34 वोट मिले।
कुल 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
डीसी ने बताया कि पंचायत उप-चुनाव में 9 पदों के लिए कुल 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला ऊना की ग्राम पंचायत धर्मपुर में उप प्रधान पद के लिए 67.26 प्रतिशत मत डाले गए। ग्राम पंचायत पालकवाह में वार्ड नंबर 2 के लिए 67.53 प्रतिशत, जबकि ग्राम पंचायत अरलू खास के वार्ड नंबर 2 पर 54.95 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके अलावा ग्राम पंचायत अंब में प्रधान पद के लिए 44.49, दियाड़ा पंचायत प्रधान पद के लिए 65.98 तथा पिरथीपुर पंचायत प्रधान पद के लिए 61.87 प्रतिशत वोट पड़े। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत गोंदपुर बनेहड़ा लोअर में उप-प्रधान पद के लिए 62.79 प्रतिशत, लोहारली पंचायत में उप प्रधान पद के लिए 50.96 तथा बुधान पंचायत में उप-प्रधान पद के लिए 66.86 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.