ETV Bharat / state

विजय दिवस की 50 वीं वर्षगांठ: ऊना में शहीदों को किया गया याद

बुधवार को विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शहर के एमसी पार्क के पास मनाया गया. इस दौरान शहीद स्मारक पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 2:33 PM IST

Remember the martyrs in Una
विजय दिवस की 50 वीं वर्षगांठ

ऊना: विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम के दौरान शहीद स्मारक पर उपायुक्त राघव शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारी सहित सैनिक परिवारों के सदस्य भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान पुलिस जवानों की टुकड़ी ने शहीद स्मारक पर उन्हें सलामी दी. शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर शिमला में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से शहर में भी दिखाया गया.

वीडियो.

शिमला से एलईडी के लाइव प्रसारण के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की थी. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 पूरी तरह से पालना की गई. उपायुक्त राघव शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि उन्हीं के बदौलत आज हम सुरक्षित देश में रह रहे हैं, इसके लिए शहीद परिवारों को शत-शत नमन है. कार्यक्रम के दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारियों ने कहा कि यह दिवस देश के लिए गौरव का दिवस है.

आज के ही दिन 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुई जंग में भारत के वीर सपूतों ने पराक्रम व साहस दिखाते हुए पाकिस्तान के सैनिकों को देश से खदेड़ दिया था. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त शहीद हुए सैनिकों को नमन किया. उन्होंने कहा कि जिले के भी बहुत से वीर जवान 1971 की इस जंग में शहीद हुए थे. उन सभी परिवारों को वह नमन करते हैं.

ऊना: विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम के दौरान शहीद स्मारक पर उपायुक्त राघव शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारी सहित सैनिक परिवारों के सदस्य भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान पुलिस जवानों की टुकड़ी ने शहीद स्मारक पर उन्हें सलामी दी. शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर शिमला में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से शहर में भी दिखाया गया.

वीडियो.

शिमला से एलईडी के लाइव प्रसारण के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की थी. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 पूरी तरह से पालना की गई. उपायुक्त राघव शर्मा ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि उन्हीं के बदौलत आज हम सुरक्षित देश में रह रहे हैं, इसके लिए शहीद परिवारों को शत-शत नमन है. कार्यक्रम के दौरान सैनिक कल्याण बोर्ड के पदाधिकारियों ने कहा कि यह दिवस देश के लिए गौरव का दिवस है.

आज के ही दिन 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुई जंग में भारत के वीर सपूतों ने पराक्रम व साहस दिखाते हुए पाकिस्तान के सैनिकों को देश से खदेड़ दिया था. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त शहीद हुए सैनिकों को नमन किया. उन्होंने कहा कि जिले के भी बहुत से वीर जवान 1971 की इस जंग में शहीद हुए थे. उन सभी परिवारों को वह नमन करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.