पालमपुरः भवारना सिविल हॉस्पिटल में हो रहे वैक्सीनेशन सेशन का विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों का हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्हें अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित करने की अपील की.
इसके अलावा परमार ने कोरोना काल में बेहतर सेवा देने के लिए चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों की पीठ थपथपाई. साथ ही उन्होंने कहा कि इस संकट काल में पुलिस, प्रशासन, पत्रकारों, अन्य कर्मचारियों और स्वयंसेवी संस्थाएं सराहनीय कार्य कर रही हैं. उन्होंने कहा कि हर्ष की बात है कि भवारना चिकित्सा खण्ड में 34 हजार से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन हो चुकी है.
वैक्सीनेशन और टेस्टिंग को बढ़ाने के दिए निर्देश
इस दौरान विपिन सिंह परमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन और टेस्टिंग को बढ़ाया जाए. उन्होंने टेस्टिंग और वैक्सीनेशन को संस्थान से बाहर किसी खुले स्थान पर करने के भी निर्देश दिए. परमार ने भवारना क्षेत्र में स्वयंसेवी संस्था प्रयास और कोविड वारियर का कोरोना संकट में लोगों की सहायता करने के कार्य की सराहना की.
अस्पताल का किया निरीक्षण
विपिन सिंह परमार ने इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल भवारना के बहुमंजिला निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया और विभाग को समयबद्ध पर पूर्ण करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जेल कर्मियों की छुट्टियों पर रोक, कैदियों के पैरोल को भी बढ़ाया