सोलन: नगर निगम सोलन में लंबे समय के बाद आयुक्त का पद अब भर गया है. सोलन में बतौर एडीसी रहे जफर इकबाल ने नगर निगम सोलन के कमिश्नर का कार्यभार संभाल लिया है. हालांकि बतौर एडीसी सोलन रहते हुए नगर निगम सोलन के कमिश्नर का कार्यभार भी जफर इकबाल ही देख रहे थे, लेकिन सरकार ने उन्हें अब नगर निगम सोलन के कमिश्नर का जिम्मा सौंप दिया है. बता दें कि पिछले काफी लंबे समय से नगर निगम सोलन में आयुक्त का पद खाली था. इस कारण शहर में विकास कार्यों प्रभावित हो रहे थे. अब नगर निगम सोलन में आयुक्त पद की जिम्मेदारी अब जफर इकबाल के हाथों में है..
पत्रकारों से बातचीत में नगर निगम के सोलन के कमिश्नर जफर इकबाल का कहना है कि शहर का विकास करना उनकी मुख्य प्राथमिकताएं रहेगी. उन्होंने कहा कि सोलन शहर के सभी वार्ड में पार्किंग की संबंधि समस्याओं को हल किया जाएगा. वहीं, बिजली-पानी की व्यवस्था को सही करने का कार्य शहर में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कूड़े और पानी के बिल को ऑनलाइन माध्यम से भरने की ओर जोर दिया जाएगा. हालांकि निगम ने ऑनलाइन बिल भरने की सुविधा शहर के लोगों दी है, लेकिन फिर भी ऑनलाइन सिस्टम में कई दिक्कतें आ रही है. इसे जल्द सुधारा जाएगा, जिससे लोगों को निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि सोलन शहर की आउटलुक बेहतर हो और बाहर से आने वाले लोग इसकी सुंदरता को निहारे इसके लिए कार्य किया जाएगा. वहीं, उन्होंने शहर में स्वच्छता को मध्यनजर रखते हुए लोगों से कहा कि वह सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखें. जिसके लिए साइट पर इसका डिस्पोज करने में भी नगर निगम के कर्मचारियों को सुविधा हो. उन्होंने कहा कि सोलन शहर डस्टबिन फ्री शहर है. ऐसे में स्वच्छता के क्षेत्र में भी सोलन शहर आगे बढ़े. इस को लेकर आने वाले दिनों में भी कार्य किया जाएगा.
ये भी पढे़ं: जल्द सुलझाया जाएगा MC सोलन और नगर परिषद परवाणू विवाद, विकास कार्यों में लाएंगे तेजी: CPS संजय अवस्थी