सोलन: आज सोमवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के मौके पर सोलन मॉल रोड पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें विशेष रूप से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने इस दौरान ओल्ड डीसी ऑफिस के पास जागरूकता रैली को फ्लैग ऑफ किया, जिसके बाद नारों के माध्यम से सोलन मॉल रोड पर जागरूकता रैली निकाली गई. विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों को फल वितरित भी किए गए.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि इस साल विश्व रेडक्रॉस दिवस का आयोजन राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय विषयों के साथ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को रेडक्रॉस समिति के कामों से अवगत करवाना है. उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा में रेडक्रॉस समिति सराहनीय कार्य कर रही है. समिति का उद्देश्य जन-जन को रेडक्रॉस की गतिविधियों में सम्मिलित करना है, ताकि आपदा अथवा दुर्घटना के समय पीड़ित तक त्वरित सहायता पहुंच सके.
Read Also- Himachal Weather Update: बर्फबारी ने किया लाहौल घाटी का 'श्रृंगार' कुल्लू में भी मौसम खराब |
उन्होंने कहा कि इस दिवस पर जहां 'ड्रग फ्री हिमाचल' विषय के साथ विशेष रूप से युवा पीढ़ी को विभिन्न मादक द्रव्यों से दूर रहने की दिशा में जागरूक किया जा रहा है. वहीं, 'एवरीथिंग वी डू क्मज फ्रॉम द हार्ट' विषय के माध्यम से जन-जन को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने का संदेश दिया जा रहा है. वहीं, रैली के आयोजन के उपरांत विश्राम गृह सोलन में जरूरतमंद दिव्यांगों को व्हीलचेयर और बैसाखी इत्यादि का वितरण किया गया. लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में ही विश्व रेडक्रॉस दिवस में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया गया.