सोलन: सलोगड़ा में फोरलेन निर्माण कार्य में लगे मजदूर की पहाड़ी से (rock fall in solan)चट्टान गिरने से मौत हो (death due to rock fall ) गई. मृतक एक दिन पहले ही यूपी से काम पर लौटा था. जानकारी के मुताबिक परवाणू से शिमला तक चल रहे फोरलेन कार्य में लगातार पहाड़ों से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है. वहीं, मंगलवार को पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण एक कामगार की मौत हो गई. दौंसी में फोरलेन का कार्य कर रहे एक कामगार पर चट्टान गिरने से व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई. मृतक पिछले कल ही उत्तर प्रदेश के महारजगंज जिले से अपने गांव से काम पर आया था.
अस्पताल पहुंचे मृतक सोहन चौहान के साथी सुपरवाइजर महेश जसवाल ने बताया कि फोरलेन का कार्य कर रही एरिफ़ कंपनी द्वारा सलोगड़ा के समीप पुल बनाने का कार्य किया जा रहा है. अचानक पहाड़ से चट्टान गिरी जिसकी चपेट में आने से सोहन चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि साथी कामगारों ने सोहन चौहान को चट्टान के नीचे से निकाला और अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने सोहन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया मामले में जांच शुरू की गई है.
ये भी पढ़ें :बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने जयराम सरकार को घेरा, CM पर लगाया क्षेत्र की अनदेखी का आरोप