सोलन: प्रदेश के पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बरोटीवाला के नजदीक एचपी एनर्जी सॉल्यूशन का शुभारंभ किया. इस मौके पर दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की.
इस अवसर पर मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि आने वाला जमाना सौर ऊर्जा का है और इसलिए ऊर्जा नवीनीकरण पर मंथन करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा कम लागत और अपनी उच्च क्षमता की वजह से तेजी से मुख्यधारा का विकल्प बनती जा रही है. सौर ऊर्जा के जरिए हम ड्रायर, कुकर, भट्टी, रेफ्रीजरेटर, और ए.सी. भी चला सकते हैं. साथ ही कृषि कार्यों में भी सौर ऊर्जा के इस्तेमाल में बढ़ोतरी हो रही है जो भारत में परंपरागत तौर पर भारी मात्रा में बिजली की खपत की वजह है.
ये भी पढ़ें: चेकअप के लिए IGMC पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम, हुआ X-ray