सोलन: विंटेज गाड़ियों के दीवानों के लिए शनिवार को चंडीगढ़ से सोलन तक विंटेज एंड क्लासिक कार क्लब चंडीगढ़ (Vintage and Classic Car Club Chandigarh) ने बैसाखी ड्राइव 2022 का (Baisakhi Drive 2022) आयोजन किया. इस विंटेज कार रैली के तहत चंडीगढ़ से कंडाघाट तक 16 विंटेज कार पहुंची. 70 से 72 साल पुरानी इन विटेंज गाड़ियों को देखने के लोग भी काफी संख्या में यहां पहुंचे. लोगों ने इन गाड़ियों के साथ सेल्फी लेकर इन गाड़ियों के बारे में जानकारी ली.
विंटेज एंड क्लासिक कार क्लब चंडीगढ़ के सेक्रेटरी बलजीत सिंह मनकू ने बताया कि क्लब के पास 1935 से लेकर 1980 तक की करीब 15 से 20 गाड़ियां मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि इन गाड़ियों की खास बात ये है कि इनकी कंडीशन अभी भी ठीक है. हर साल इन गाड़ियों को प्रदर्शनी के तौर पर बाहर निकाला (Solan vintge car rally) जाता है, ताकि लोग इन गाड़ियों के बारे में जान सकें. उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों के माध्यम से क्लब लोगों को ये बताना चाहता है कि पुरानी गाड़ियां किस तरह होती थी, क्योंकि अब लोग नई गाड़ियों की तरफ रुख कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों को पुरानी गाड़ियों के बारे में बहुत कम जानकारी है. ऐसे में लोग इन गाड़ियों को पसंद भी कर रहे हैं और इनके साथ सेल्फी भी लेते हैं. उन्होंने कहा कि पुरानी गाड़ियां होने के चलते इन्हें यहां लाने में थोड़ी दिक्कत आई, लेकिन सड़कों की बेहतर स्थिति होने के चलते यहां तक गाड़ियां ठीक तरह से पहुंच गई. बता दें कि ये विंटेज कार रैली चंडीगढ़ से कंडाघाट ज्यूरिक रिसोर्ट तक पहुंची थी. इन विंटेज कार में मर्सिडीज 1965, सनबीम टैलबोट 1938, फिएट 1960, कंडासा 1985, अमेरिकन कार प्लाइमोस 1955, मोररिर्स 1955, हिंदुस्तान 14-1954 मुख्य आकर्षण का केंद्र रही.
ये भी पढ़ें: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांवटा साहिब में देसी शराब बरामद