सोलन: हिमाचल प्रदेश में मटर का सीजन लगभग समाप्ति की ओर है, लेकिन किसानों को अभी भी मटर के बेहतर दाम मिल रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में मंगलवार को करसोग के मटर के साथ-साथ कुल्लू और चौपाल का मटर भी पहुंचा. मटर बढ़िया क्वालिटी का है जिसके किसानों को ₹50 से लेकर ₹65 किलो तक दाम मिले. मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में डबल मंडी लगती है ऐसे में सब्जी की खेप काफी मात्रा में आज सब्जी मंडी सोलन पहुंची. आज सब्जी मंडी सोलन में करसोग, कुल्लू ,चौपाल के नेरवा,सिरमौर के शिलाई, रोनहाट,नोहराधार सोलन के कंडाघाट, चायल,देवठी, बसाल क्षेत्रों से मटर पहुंचा.
ग्रेडिंग के हिसाब से मिल रहे दाम: करसोग, कुल्लू और चौपाल का मटर क्वालिटी में बेहतर है. सोलन और सिरमौर के मटर को ग्रेडिंग के मुताबिक दाम मिल रहे है. सब्जी मंडी सोलन के आढ़ती विक्की और हेमंत साहनी ने बताया कि लोकल मटर का सीजन लगभग खत्म होने वाला है, लेकिन ठंडे इलाकों का मटर मंडियों में पहुंचना शुरू हो चुका है. करसोग के बाद कुल्लू और चौपाल का मटर अब मंडी में पहुंचा ,जिससे किसानों को ₹50 से ₹65 किलो तक दाम मिल रहे हैं. वहीं ,दूसरी तरफ सोलन और सिरमौर का मटर भी सब्जी मंडी में पहुंच रहा. ग्रेडिंग के हिसाब से किसानों को 35 से लेकर ₹50 प्रति किलो दाम मिल रहे है.
बाहरी राज्यों में पहाड़ी मटर की मांग जारी: आढ़तियों का कहना है कि मटर सीजन के अंत तक किसानों को मटर के दाम ₹35 से लेकर ₹60 प्रति किलो तक मिलते रहेंगे ,हालांकि बाहरी राज्यों में डिमांड अभी स्थिर है, क्योंकि महाराष्ट्र का लोकल मटर भी शुरू हो चुका है ,लेकिन पहाड़ी मटर की डिमांड फिर भी बाहरी राज्यों में देखने को मिल रही है.
सूखे ने तोड़ी किसानों की कमर: बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सूखे जैसे हालात बनने पर शुरुआती दिनों में किसानों को मटर के दाम बेहतर नहीं मिल पाए थे ,लेकिन उसके बाद बारिश होने से किसानों की फसलों में बदलाव हुआ फिर किसानों को मटर के बेहतर दाम मिलना शुरू हुए. गोभी और अन्य सब्जियों के दामों में भी इस सीजन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. फूलगोभी शुरुआती दिनों में जहां ₹2 प्रति किलो के हिसाब से बिकी तो वहीं यही गोभी 8 से ₹10 प्रति किलो बिक रही है. सूखे जैसे हालात बनने से किसानों की फसलों पर असर पड़ा है, जिसके ग्रेडिंग के हिसाब से किसानों को दाम मिल रहे हैं .
टमाटर के दाम में बढ़ोतरी, आलू -प्याज और मशरूम के दामों में गिरावट
वहीं, दूसरी तरफ सब्जी मंडी सोलन में अहमदाबाद के बाद हरियाणा का टमाटर भी पहुंच रहा, जोंकि प्रति क्रेट 300 से ₹470 बिक रहा है. वहीं ऊना का आलू ₹7.50 किलो सब्जी मंडी सोलन में बिका.आलू प्याज के दामों पर भी असर देखने को मिल रहा है. प्याज ₹10 प्रति किलो सब्जी मंडी सोलन में बिक रहा है. वहीं, मशरूम के दाम डिमांड कम होने से लगातार गिरते जा रहे हैं. पिछले 1 सप्ताह से ₹130 प्रति किलो बिक रहा है.
आज सब्जियों का भाव: मंगलवार को सब्जी मंडी सोलन में ब्रोकली ₹35 किलो, शिमला मिर्च ₹10 किलो, बैंगन ₹18 किलो, करेला ₹40 किलो,भिंडी ₹35 किलो, बंद गोभी ₹5 किलो,फ्रास्बीन ₹35 किलो, गाजर ₹28 किलो, लहसुन ₹45 किलो के हिसाब से बिकी. सब्जी मंडी सोलन में शिमला मिर्च, बैंगन, करेला और भिंडी इन दिनों अहमदाबाद से पहुंच रही है.
ये भी पढे़ं : सोलन मंडी में लगे पहाड़ी मटर के ढेर, लेकिन डिमांड और दाम पर पड़ी मार, जानें वजह