सोलन: हिमाचल के कंडाघाट और चायल के बीच स्थित साधुपुल अश्विनी धारा पर बने छोटे से बांध के करीब स्थित है. यह स्थान पिकनिक स्पॉट के रूप में काफी प्रसिद्ध है. गर्मियों के दिनों में यहां देशभर से सैलानी पहुंचते हैं और नदी के ठंडे पानी में बैठकर हिमाचल के मौसम का आनंद लेते हैं. साधुपुल के शांत वातावरण का एहसास करने के बाद सैलानी बार-बार यहां आने की इच्छा रखते हैं.
साधुपुल में बहने वाली नदी के साथ-साथ यहां बने छोटे-छोटे होटल और रिसोर्ट सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. अगर आप सोलन होते हुए शिमला घुमने के लिए जाते हैं और साधुपुल नहीं रुकते, तो आप कम खर्चे में एक बेहतर पिकनिक स्पॉट के लुत्फ से अन्भिग्य रह जाएंगे. इस जगह पर पर्यटकों के लिए नदी में बैंच लगाए जाते हैं.
हिमाचल पहुंचने वाले पर्यटक बेशक साधुपुल के खुशनुमा माहौल से यहां खींचे चले आते हैं, लेकिन इस जगह जाने वाली सड़क के खस्ताहाल से बहुत से पर्यटक साधुपुल आने से परहेज करते हैं. तंग सड़क और पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने से पर्यटकों को यहां परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यहां पर कचरा प्रबंधन की व्यवस्था भी कुछ खास नहीं है.
अगर प्रशासन और सरकार साधुपुल जाने वाली सड़क की खस्ताहाल और ट्रैफिक की समस्या की ओर ध्यान देती है, तो यहां पर्यटकों की आमद काफी बढ़ सकती है. साधुपुल अभी तक पर्यटन क्षेत्र से नहीं जुड़ पाया है, जिसकी वजह से बहुत से लोगों को इस जगह की जानकारी ही नहीं है. परिवार के साथ समय बिताने और पिकनिक के लिए साधुपुल बेहद अच्छी जगह है. थोड़ी सी प्रशासनिक पहल साधुपुल की सुंदरता में चार चांद लगा सकती है.