ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मसार: 8 घंटों तक मौत से जंग लड़ता रहा ट्रक ड्राइवर, तमाशबीन बने रहे लोग - मौत

मामला सोलन के सलोगड़ा का है जहां एक ट्रक ड्राइवर सुबह 5 बजे से खाई में गिर गया था और 8 घंटों तक जिंदगी और जंग लड़ने के बाद उसकी मौत हो गई. बता दें कि सोलन से शिमला तक फोरलेन कार्य मे एक ट्रक चालक रेता लेकर सुबह के समय सोलन पहुंचा था जैसे ही वो बाहर निकला उसका फोन सड़क किनारे गिर गया, सुबह के समय बारिश होने के कारण वो फोन लेने के लिए जैसे ही उस जगह पर गया वहां फिसलन होने के कारण वो खाई में जा गिरा और गिरने के कारण उसकी मौत हो गई.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 5:27 PM IST

सोलन: आज के दौर में इंसानियत कहीं गुम सी हो चुकी है, जहां लोग एक दूसरे का दर्द देखते ही मदद के लिए आगे आते थे वहीं अब लोग अपने काम मे इतने व्यस्त हैं कि किसी की कोई परवाह नहीं. ऐसा ही मंजर सोलन में देखने को मिला, जहां एक फोरलेन निर्माण में कार्यरत एक ट्रक चालक अपने फोन को लेने के लिए ढांक पर गया और फिसलन होने के कारण नाले में जा गिरा. जिस कारण उसकी मौत हो गई.

मामला सोलन के सलोगड़ा का है जहां एक ट्रक ड्राइवर सुबह 5 बजे से खाई में गिर गया था और 8 घंटों तक जिंदगी और जंग लड़ने के बाद उसकी मौत हो गई. बता दें कि सोलन से शिमला तक फोरलेन कार्य मे एक ट्रक चालक रेता लेकर सुबह के समय सोलन पहुंचा था जैसे ही वो बाहर निकला उसका फोन सड़क किनारे गिर गया, सुबह के समय बारिश होने के कारण वो फोन लेने के लिए जैसे ही उस जगह पर गया वहां फिसलन होने के कारण वो खाई में जा गिरा और गिरने के कारण उसकी मौत हो गई.

solan, Truck driver, Truck driver died in solan, सोलन, फिसलन, सलोगड़ा, मौत, ईटीवी भारत
8 घंटों तक मौत से जंग लड़ता रहा ट्रक ड्राइवर

वहीं उसके साथी चालकों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर सुबह करीब 5 बजे रेता लेकर सलोगड़ा पहुंचा ही था और गाड़ी से उतरते ही उसका मोबाइल सड़क से बाहर गिर गया. बारिश में मोबाइल खराब न हो, इसलिए वह खुद उसे लेने खाई की ओर उतर गया और खाई में जा गिरा.

8 घंटों तक मौत से जंग लड़ता रहा ट्रक ड्राइवर

अब कयास लगाए जा रहे है फिसलन वाली जगह होने के कारण उसका पैर फिसल गया है, लेकिन हद तो इस बात की है कि साथी लोग तब से लेकर अब तक आसपास मंडरा रहे हैं, लेकिन कोई उस ट्रक ड्राइवर के नजदीक जाने तथा उसे सड़क एवं अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठा सका 8 घंटे बीत जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अधीक्षक सोलन मदुसुदन शर्मा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एशियन वुमन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल की बेटी आयुषी ने लिया भाग, धर्मशाला पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

सोलन: आज के दौर में इंसानियत कहीं गुम सी हो चुकी है, जहां लोग एक दूसरे का दर्द देखते ही मदद के लिए आगे आते थे वहीं अब लोग अपने काम मे इतने व्यस्त हैं कि किसी की कोई परवाह नहीं. ऐसा ही मंजर सोलन में देखने को मिला, जहां एक फोरलेन निर्माण में कार्यरत एक ट्रक चालक अपने फोन को लेने के लिए ढांक पर गया और फिसलन होने के कारण नाले में जा गिरा. जिस कारण उसकी मौत हो गई.

मामला सोलन के सलोगड़ा का है जहां एक ट्रक ड्राइवर सुबह 5 बजे से खाई में गिर गया था और 8 घंटों तक जिंदगी और जंग लड़ने के बाद उसकी मौत हो गई. बता दें कि सोलन से शिमला तक फोरलेन कार्य मे एक ट्रक चालक रेता लेकर सुबह के समय सोलन पहुंचा था जैसे ही वो बाहर निकला उसका फोन सड़क किनारे गिर गया, सुबह के समय बारिश होने के कारण वो फोन लेने के लिए जैसे ही उस जगह पर गया वहां फिसलन होने के कारण वो खाई में जा गिरा और गिरने के कारण उसकी मौत हो गई.

solan, Truck driver, Truck driver died in solan, सोलन, फिसलन, सलोगड़ा, मौत, ईटीवी भारत
8 घंटों तक मौत से जंग लड़ता रहा ट्रक ड्राइवर

वहीं उसके साथी चालकों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर सुबह करीब 5 बजे रेता लेकर सलोगड़ा पहुंचा ही था और गाड़ी से उतरते ही उसका मोबाइल सड़क से बाहर गिर गया. बारिश में मोबाइल खराब न हो, इसलिए वह खुद उसे लेने खाई की ओर उतर गया और खाई में जा गिरा.

8 घंटों तक मौत से जंग लड़ता रहा ट्रक ड्राइवर

अब कयास लगाए जा रहे है फिसलन वाली जगह होने के कारण उसका पैर फिसल गया है, लेकिन हद तो इस बात की है कि साथी लोग तब से लेकर अब तक आसपास मंडरा रहे हैं, लेकिन कोई उस ट्रक ड्राइवर के नजदीक जाने तथा उसे सड़क एवं अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठा सका 8 घंटे बीत जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अधीक्षक सोलन मदुसुदन शर्मा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एशियन वुमन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल की बेटी आयुषी ने लिया भाग, धर्मशाला पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

Intro:8 घँटों से मौत से जंग लड़ता ट्रक ड्राइवर, तमाशबीन बने हुए लोग,

:-फोरलेन कम्पनी में कार्यरत है ट्रक ड्राइवर


आज के दौर में इंसानियत कहीं घूम सी हो चुकी है,जहां लोग एक दूसरे का दर्द देखते ही मदद के लिए आगे आते थे वहीं अब लोग अपने काम मे इतने व्यस्त है कि किसी की कोई परवाह नही ,ऐसा ही मंजर सोलन में देखने को मिला, जहां एक फोरलेन निर्माण में कार्यरत एक ट्रक चालक अपने फोन को लेने के लिए ढांक पर गया और फिसलन होने के कारण नाले में जा गिरा।

मामला सोलन के सलोगड़ा का है जहां एक ट्रक ड्राइवर सुबह 5 बजे से खाई में गिरा पड़ा है और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। बता दें कि सोलन से शिमला तक फोरलेन कार्य मे एक ट्रक चालक रेता लेकर सुबह के समय सोलन पहुंचा था जैसे ही वो बाहर निकला उसका फोन सड़क किनारे गिर गया, सुबह के समय बारिश होने के कारण वो फोन लेने के लिए जैसे ही उस जगह पर गया वहां फिसलन होने के कारण वो खाई में जा गिरा।
Body:वहीं उसके साथी चालकों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर सुबह करीब 5 बजे रेता लेकर सलोगड़ा पहुंचा ही था और गाड़ी से उतरते ही उसका मोबाइल सड़क से बाहर गिर गया। बारिश में मोबाइल खराब न हो, इसलिए वह खुद उसे लेने खाई की ओर उतर गया। और खाई में जा गिरा।

Conclusion:

अब कयास लगाए जा रहे है फिसलन वाली जगह होने के कारण उसका पैर फिसल गया है।लेकिन हद तो इस बात की है कि साथी लोग तब से लेकर अब तक आसपास मंडरा रहे हैं, लेकिन कोई उस ट्रक ड्राइवर के नजदीक जाने तथा उसे सड़क एवं अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठा रहा। कई घंटे बीत जाने तक भी इसकी सूचना पुलिस व किसी जिम्मेदार व्यक्ति को नहीं दी गई।

Shot:-spot
Byte:-साथी ट्रक चालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.