ETV Bharat / state

Kalka Shimla Railway Track News: विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर कालका से सोलन तक दौड़ेंगी 2 ट्रेनें - solan news

भूस्खलन, बाढ़ और भारी बारिश के कारण लगभग दो महीने तक ठप रही कालका-शिमला रेलवे लाइन पर 20 सितंबर से ट्रेन चलाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर 20 सितंबर से दो ट्रेनें चलेंगी. वहीं, ट्रेनों के आवागमन का समय भी निर्धारित कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.. (Kalka Shimla Railway Track News)

Trains Started On Kalka Shimla Railway Track
कालका से सोलन तक 20 सितंबर से चलेंगी ट्रेनें
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 9:31 PM IST

कसौली: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 20 सितंबर से दो ट्रेनें चलेंगी. करीब 70 दिनों बाद लोगों और पर्यटकों को लेकर ट्रेनें हिमाचल की ओर आएगी. हालांकि ट्रेनें कालका से सोलन तक दूसरे चरण में चलाई जा रही है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेशों को जारी कर दिया है और ट्रेनों के आवागमन का समय भी निर्धारित कर दिया है. बता दें, मालगाड़ी के सफल ट्रायल के बाद बोर्ड ने ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है.

सोमवार को भी हुआ मालगाड़ी का ट्रायल: दरअसल,सोमवार को भी दूसरे दिन कालका से कुमारहट्टी तक मालगाड़ी के जरिए ट्रायल किया गया. यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है. वहीं, मालगाड़ी के जरिए रेलवे बोर्ड ने कुमारहट्टी रेलवे स्टेशन तक आवश्यक सामान भी पहुंचाया गया. दूसरे दिन भी मालगाड़ी के ट्रायल जरिए ट्रैक क्लीयरेंस की रिपोर्ट बनाई गई. अब 19 सितंबर को भी ट्रायल किया जाएगा. बता दें, इससे पहले नैरोगेज रेल लाइन पर इससे पहले रेलगाड़ियों का संचालन पहले चरण में कालका से कोटी तक किया गया था. वहीं, कालका से सोलन तक ट्रेन चलाने से स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को भी काफी राहत मिलेगी.

'दो ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया गया है. इसका समय निर्धारित कर दिया गया है. सभी स्टेशनों को समयसारिणी भेज दी गई है. कालका से सोलन तक ट्रैक पूरी तरह से ठीक हो गया है. अब सोलन से शिमला के बीच ट्रैक को ठीक करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.' :- नवीन कुमार, सीनियर डीसीएम, रेल मंडल अंबाला

यह दो ट्रेनें करेंगे अप-डाउन: कालका से 04506 ट्रेन सुबह 04:30 पर सोलन के लिए चलेगी. ट्रेन करीब 07:15 बजे सोलन पहुंचेगी. यह ट्रेन 04505 सोलन से सुबह 09:10 बजे चलकर सुबह 11:55 बजे कालका पहुंचेगी. जबकि दूसरी 04516 ट्रेन 12:10 बजे कालका से चलेगी और दोपहर 02:55 बजे सोलन पहुंचेगी. वहीं, 04515 ट्रेन शाम को 05:00 बजे सोलन से चलकर शाम को 07:45 बजे कालका पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: Kalka Shimla Railway Track News: कालका से सोलन तक 20 सितंबर से चलेंगी ट्रेनें, मालगाड़ी का किया ट्रायल

कसौली: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर 20 सितंबर से दो ट्रेनें चलेंगी. करीब 70 दिनों बाद लोगों और पर्यटकों को लेकर ट्रेनें हिमाचल की ओर आएगी. हालांकि ट्रेनें कालका से सोलन तक दूसरे चरण में चलाई जा रही है. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेशों को जारी कर दिया है और ट्रेनों के आवागमन का समय भी निर्धारित कर दिया है. बता दें, मालगाड़ी के सफल ट्रायल के बाद बोर्ड ने ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है.

सोमवार को भी हुआ मालगाड़ी का ट्रायल: दरअसल,सोमवार को भी दूसरे दिन कालका से कुमारहट्टी तक मालगाड़ी के जरिए ट्रायल किया गया. यह ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है. वहीं, मालगाड़ी के जरिए रेलवे बोर्ड ने कुमारहट्टी रेलवे स्टेशन तक आवश्यक सामान भी पहुंचाया गया. दूसरे दिन भी मालगाड़ी के ट्रायल जरिए ट्रैक क्लीयरेंस की रिपोर्ट बनाई गई. अब 19 सितंबर को भी ट्रायल किया जाएगा. बता दें, इससे पहले नैरोगेज रेल लाइन पर इससे पहले रेलगाड़ियों का संचालन पहले चरण में कालका से कोटी तक किया गया था. वहीं, कालका से सोलन तक ट्रेन चलाने से स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों को भी काफी राहत मिलेगी.

'दो ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया गया है. इसका समय निर्धारित कर दिया गया है. सभी स्टेशनों को समयसारिणी भेज दी गई है. कालका से सोलन तक ट्रैक पूरी तरह से ठीक हो गया है. अब सोलन से शिमला के बीच ट्रैक को ठीक करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.' :- नवीन कुमार, सीनियर डीसीएम, रेल मंडल अंबाला

यह दो ट्रेनें करेंगे अप-डाउन: कालका से 04506 ट्रेन सुबह 04:30 पर सोलन के लिए चलेगी. ट्रेन करीब 07:15 बजे सोलन पहुंचेगी. यह ट्रेन 04505 सोलन से सुबह 09:10 बजे चलकर सुबह 11:55 बजे कालका पहुंचेगी. जबकि दूसरी 04516 ट्रेन 12:10 बजे कालका से चलेगी और दोपहर 02:55 बजे सोलन पहुंचेगी. वहीं, 04515 ट्रेन शाम को 05:00 बजे सोलन से चलकर शाम को 07:45 बजे कालका पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: Kalka Shimla Railway Track News: कालका से सोलन तक 20 सितंबर से चलेंगी ट्रेनें, मालगाड़ी का किया ट्रायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.