ETV Bharat / state

कालका-शिमला NH पर 48 घंटों से रेंग रहे वाहन, सड़क के दलदल बनने से हादसे का खतरा

बता दें कि पहले जाबली और सनवारा के पास लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था अब वही कुमारहट्टी में हर रोज लंबे ट्रैफिक में लोगों को फंसना पड़ रहा है बारिश में आलम यह हो गया है कि वहां पर फ्लाईओवर के लिए बने गड्ढे में पानी भर जाने के कारण वाहनों की आवाजाही कछुए की चाल से चल रही है, वहीं सड़क दलदल बन गयी है.

कालका-शिमला NH पर 48 घंटों से रेंग रहे वाहन
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 4:27 PM IST

सोलन: कालका-शिमला हाईवे पर कुमारहट्टी से धर्मपुर व कुमारहट्टी से बड़ोग की ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया रहा है, 48 घंटों से सैकड़ों वाहन जाम में फंस रहे हैं. कुमारहट्टी में बन रहे फ्लाईओवर के कारण यह जाम लगा है. बीच चौक में बड़ा गड्ढा बनाए जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है.

शनिवार के दिन की तरह ही रविवार का दिन भी लोगों के लिए मुसीबत भरा रहा, जहां एक तरफ देर रात से लगातार बारिश होने से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है वहीं परमाणु से शिमला नेशनल हाईवे पर चल रहे फोरलेन निर्माण में काम की लापरवाही और लेटलतीफी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है, जिस कारण वहां जाम की दिक्कतें स्थानीय और पर्यटकों को आ रही है.

बता दें कि पहले जाबली और सनवारा के पास लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था अब वही कुमारहट्टी में हर रोज लंबे ट्रैफिक में लोगों को फंसना पड़ रहा है बारिश में आलम यह हो गया है कि वहां पर फ्लाईओवर के लिए बने गड्ढे में पानी भर जाने के कारण वाहनों की आवाजाही कछुए की चाल से चल रही है, वहीं सड़क दलदल बन गयी है.

कालका-शिमला NH पर 48 घंटों से रेंग रहे वाहन

कुमारहट्टी से धर्मपुर के बीच का 4 किलोमीटर का फासला एक से डेढ़ घंटे के बीच में समय लग रहा है वही अगर बात की जाए काम की तो फ्लाईओवर के काम से सड़क दलदल होने लगी है जिस कारण गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई हैं.

शनिवार के दिन की तरह ही रविवार का दिन भी लोगों के लिए आफत बना रहा
बता दें कि कुमारहट्टी में फ्लाईओवर का काम चलने के कारण कंपनी कंपनी ने पिल्लर खड़े किए थे जिस कारण वहां पर सड़क दलदल भरी हो चुकी है. वहां से गुजरते हुए ट्रकों और बसों के का टायर धंस रहे हैं जिस कारण कभी कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ फोरलेन कंपनी ने हेवी टूल भी कुमारहट्टी में सड़क के किनारे उतार रखे हैं जिस कारण सड़क और ज्यादा तंग हो चुकी है. वहीं इस सड़क से रोजाना वीआईपी गुजरते हैं. भरी बरसात में कंपनी इन दिनों को कुम्हारहट्टी में सड़क को करीब 6 से 7 फीट गहरा खोद चुकी है जिस कारण सड़क दलदल हो चुकी है.

सोलन: कालका-शिमला हाईवे पर कुमारहट्टी से धर्मपुर व कुमारहट्टी से बड़ोग की ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया रहा है, 48 घंटों से सैकड़ों वाहन जाम में फंस रहे हैं. कुमारहट्टी में बन रहे फ्लाईओवर के कारण यह जाम लगा है. बीच चौक में बड़ा गड्ढा बनाए जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है.

शनिवार के दिन की तरह ही रविवार का दिन भी लोगों के लिए मुसीबत भरा रहा, जहां एक तरफ देर रात से लगातार बारिश होने से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है वहीं परमाणु से शिमला नेशनल हाईवे पर चल रहे फोरलेन निर्माण में काम की लापरवाही और लेटलतीफी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है, जिस कारण वहां जाम की दिक्कतें स्थानीय और पर्यटकों को आ रही है.

बता दें कि पहले जाबली और सनवारा के पास लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था अब वही कुमारहट्टी में हर रोज लंबे ट्रैफिक में लोगों को फंसना पड़ रहा है बारिश में आलम यह हो गया है कि वहां पर फ्लाईओवर के लिए बने गड्ढे में पानी भर जाने के कारण वाहनों की आवाजाही कछुए की चाल से चल रही है, वहीं सड़क दलदल बन गयी है.

कालका-शिमला NH पर 48 घंटों से रेंग रहे वाहन

कुमारहट्टी से धर्मपुर के बीच का 4 किलोमीटर का फासला एक से डेढ़ घंटे के बीच में समय लग रहा है वही अगर बात की जाए काम की तो फ्लाईओवर के काम से सड़क दलदल होने लगी है जिस कारण गाड़ियों की रफ्तार थम सी गई हैं.

शनिवार के दिन की तरह ही रविवार का दिन भी लोगों के लिए आफत बना रहा
बता दें कि कुमारहट्टी में फ्लाईओवर का काम चलने के कारण कंपनी कंपनी ने पिल्लर खड़े किए थे जिस कारण वहां पर सड़क दलदल भरी हो चुकी है. वहां से गुजरते हुए ट्रकों और बसों के का टायर धंस रहे हैं जिस कारण कभी कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ फोरलेन कंपनी ने हेवी टूल भी कुमारहट्टी में सड़क के किनारे उतार रखे हैं जिस कारण सड़क और ज्यादा तंग हो चुकी है. वहीं इस सड़क से रोजाना वीआईपी गुजरते हैं. भरी बरसात में कंपनी इन दिनों को कुम्हारहट्टी में सड़क को करीब 6 से 7 फीट गहरा खोद चुकी है जिस कारण सड़क दलदल हो चुकी है.

Intro:कालका शिमला NH पर 48 घँटों से रेंग रेंग कर चल रहे है वाहन, ये है कारण


:-48 घँटों से लगातार रेंग रेंग कर रही चल रही है गाड़ियां
:-आमजन के साथ पर्यटकों को भी हो रही है मुसीबत

कालका-शिमला हाईवे पर कुमारहट्टी से धर्मपुर व कुमारहट्टी से बड़ोग की ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया रहा है, 48 घँटों से सैकड़ों वाहन जाम में फंस रहे हैं। कुमारहट्टी में बन रहे फ्लाईओवर के कारण यह जाम लगा है। बीच चौक में बड़ा गड्ढा बनाए जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।

शनिवार के दिन की तरह ही रविवार का दिन भी लोगों के लिए मुसीबत भरा रहा, जहां एक तरफ देर रात से लगातार बारिश होने से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है वही परमाणु से शिमला नेशनल हाईवे पर चल रहे फोरलेन निर्माण में काम की लापरवाही और लेटलतीफी का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है,जिस कारण वहां जाम की दिक्कतें स्थानीय और पर्यटकों को आ रही है।
Body:बता दें कि पहले जाबली और सनवारा के पास लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा था अब वही कुम्हारहट्टी में हर रोज लंबे ट्रैफिक में लोगों को फंसना पड़ रहा है बारिश में आलम यह हो गया है कि वहां पर फ्लाईओवर के लिए बने गड्ढे में पानी भर जाने के कारण वाहनों की आवाजाही कछुए की चाल से चल रही है ,वहीं सड़क दलदल बन गयी है।

Conclusion:

बता दें कि कुम्हारहट्टी से धर्मपुर के बीच का 4 किलोमीटर का फासला एक से डेढ़ घंटे के बीच में समय लग रहा है वही अगर बात की जाए काम की तो फ्लाईओवर के काम से सड़क दलदल होने लगी है जिस कारण गाड़ियों की रफ्तार थम सी गयीं है।
शनिवार के दिन की तरह ही रविवार का दिन भी लोगों के लिए आफत बना रहा।
बता दें कि कुम्हारहट्टी में फ्लाईओवर का काम चलने के कारण कंपनी कंपनी ने पिल्लर खड़े किए थे जिस कारण वहां पर सड़क दलदल भरी हो चुकी है वहां से गुजरते हुए ट्रकों और बसों के का टायर धंस रहे हैं जिस कारण कभी कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है वहीं दूसरी तरफ फोरलेन कंपनी ने हेवी टूल भी कुम्हारहट्टी में सड़क के किनारे उतार रखे हैं जिस कारण सड़क और ज्यादा तंग हो चुकी है वहीं इस सड़क से रोजाना वीआईपी गुजरते हैं इसके बाद इस रोड की कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है,भरी बरसात में कंपनी इन दिनों को कुम्हारहट्टी में सड़क को करीब 6 से 7 फीट गहरा खोद चुकी है जिस कारण सड़क दलदल हो चुकी है।

Shot:-spot:-kalka shimla NH foreance work+jaam
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.