सोलन: प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं, लेकिन नशेड़ियों में कोरोना वायरस का कोई डर नहीं है. सोलन पुलिस लगातार कर्फ्यू के दौरान दिन-रात गश्त पर है और लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है, लेकिन नशाखोर मानने को तैयार नहीं है.
कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सोलन पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नशाखोरों को गिरफ्तार किया है. पहले मामले में सोलन पुलिस ने ठोड़ो ग्राउंड के समीप गाड़ी में शराब पी रहे तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने धोबीघाट के समीप एक घर से 16 बोतल शराब बरामद की है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला में कोरोना वायरस के चलते धारा 144 लगी है. उन्होंने बताया कि ठोड़ो ग्राउंड के समीप एक गाड़ी में 3 लोग रमेश, सोनू और गुलाब सिंह बैठकर शराब पी रहे थे.
उन्होंने बताया कि धारा 144 का उल्लंघन और शराब पीने के चलते धारा 188, 269 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है. वहीं, एक और मामले में पुलिस ने धोबी घाट के पास से एक घर में दबिश देकर 16 बोतल शराब बरामद की. आरोपी का पहचान सोनू, उम्र 15 वर्ष के तौर पर हुई है. दोनों मामलों में आगामी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अन्नपूर्णा संस्था की इस्कॉन संस्था ने की मदद, 51 हजार रुपये किए दान