सोलन: जिला सोलन में आये दिन चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोलन के सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मामला सोलन के अप्पर बाजार का है जहां शातिर युवक ने एक बुजुर्ग को हजारों रुपयों का चूना लगा दिया. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति छज्जु राम ने यहां एक निजी बैंक की ब्रांच से करीब 40 हजार रुपये निकाले और अपने रास्ते पर निकल गए. इस बीच शातिर युवक भी बुजुर्ग का पीछा करता रहा और मौका मिलते ही बुजुर्ग की जेब पर हाथ साफ कर सारे पैसे चुरा लिए.
वहीं, इस बारे में छज्जु राम के बेटे ने कहा कि इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दी है. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द शातिर को ढूंढ लिया जाए.