ETV Bharat / state

इस कारगिल हीरो का भतीजा भी सेना में जाने को तैयार, पिता बोले- घर छुट्टी आने वाला था बेटा तब छिड़ गया था युद्ध में

ऑपरेशन रक्षक में देश के लिए शहीद हुआ था ये सपूत, पिता बोले- घर छुट्टी आने वाला था बेटा तब छिड़ गया था युद्ध में

कारगिल युद्ध में सोलन जिला से शहीद धर्मेंद्र सिंह
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 5:35 AM IST

सोलन: भारत पाक कारगिल युद्ध में सोलन जिला के भी दो वीर सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था. इसमें कसौली तहसील के बुघार कनैता गांव के सिपाही धर्मेंद्र सिंह और नालागढ़ तहसील के पंदल गांव निवासी राइफलमैन प्रदीप कुमार ने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था.

दोनों ही जवान अविवाहित थे. दोनों ही शहीदों के परिवारों को बेटों की शहादत पर गर्व है. उनके परिवारों से आज भी सेना में जाकर देश सेवा करने को अगली पीढ़ी तैयार है, लेकिन परिवार वाले सरकार और प्रशासन की अनदेखी से दुखी हैं.

शहीद धर्मेंद्र सिंह के पिता नरपत राम ने बताया कि धर्मेंद्र मात्र 20 साल की उम्र में ही देशसेवा करते हुए कारगिल युद्ध में 30 जून,1999 को शहीद हो गया था. उनका कहना है कि जब उनका बेटा शहीद हुआ उस वक्त उनसे मिले हुए सात महीने हो चुके थे. उस समय फोन पर बात नहीं होती थी बल्कि पत्र लिखकर ही संदेश पहुंचाया जाता था.

शहीद के पिता ने कहा कि उनका बेटा थर्ड पंजाब बटालियन में सिपाही था और करगिल में ही तैनात था. वह अवकाश पर आने को कह रहा था, लेकिन इस दौरान ही युद्ध की घोषणा हो गई. जब भी करगिल विजय दिवस आता है तो बेटे को याद किया जाता है, ऐसा लगता है कि उनका बेटा आज भी उनके बीच ही है. नरपत राम ने बताया कि धर्मेंद्र के शहीद होने के दो साल बाद ही उनका छोटा बेटा जोगिद्र कुमार भाई की शहीदी से प्रेरणा लेकर सुबाथू से सेना में भर्ती होकर देशसेवा में जुट गया था. अब वह भी सेवानिवृत्त हो गया है.

ये भी पढ़े: पोषण अभियान को बनेगा जन आंदोलन, शिविरों के माध्यम से जागरूक हो रही महिलाएं

वहीं, शहीद धर्मेंद्र के परिवार में अगली पीढ़ी भी सेना में जाने को बेकरार है. उनके भतीजे 22 साल राहुल वर्मा पुलिस भर्ती दे चुके हैं और उनका लिखित टेस्ट है. दूसरा भतीजा 18 साल कमलजीत ने भी सेना की भर्ती में मैदान पार कर लिया है. उसने भी रिटन टेस्ट क्लियर कर लिया है. उनका कहना है कि अपने चाचा की वीरता बचपन से सुनकर आज वे उनको अपनी प्रेरणा मानते है, वह गर्व महसूस करते हैं जब कोई उन्हें ये कहकर बुलाते हैं कि ये कारगिल में शहीद हुए धर्मेंद्र सिंह के भतीजे हैं.

क्या था ऑपरेशन रक्षक

1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद भी कई सैन्य संघर्ष होता रहा. दोनों देशों द्वारा परमाणु परीक्षण के कारण तनाव और बढ़ गया था. स्थिति को शांत करने के लिए दोनों देशों ने फरवरी 1999 में लाहौर में घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए. जिसमें कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय वार्ता द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का वादा किया गया था, लेकिन पाकिस्तान अपने सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों को छिपाकर नियंत्रण रेखा के पार भेजने लगा और इस घुसपैठ का नाम "ऑपरेशन बद्र" रखा था. इसका मुख्य उद्देश्य कश्मीर और लद्दाख के बीच की कड़ी को तोड़ना और भारतीय सेना को सियाचिन ग्लेशियर से हटाना था. पाकिस्तान ये भी मानता है कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के तनाव से कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने में मदद मिलेगी.

शुरुआत में इसे घुसपैठ मान लिया था और दावा किया गया कि इन्हें कुछ ही दिनों में बाहर कर दिया जाएगा. नियंत्रण रेखा में खोज के बाद और इन घुसपैठियों के नियोजित रणनीति में अंतर का पता चलने के बाद भारतीय सेना को अहसास हो गया कि हमले की योजना बहुत बड़े पैमाने पर की गई है. इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से 2,00,000 सैनिकों को भेजा था. ये युद्ध आधिकारिक रूप से 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ. इस युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था.

सोलन: भारत पाक कारगिल युद्ध में सोलन जिला के भी दो वीर सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था. इसमें कसौली तहसील के बुघार कनैता गांव के सिपाही धर्मेंद्र सिंह और नालागढ़ तहसील के पंदल गांव निवासी राइफलमैन प्रदीप कुमार ने देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था.

दोनों ही जवान अविवाहित थे. दोनों ही शहीदों के परिवारों को बेटों की शहादत पर गर्व है. उनके परिवारों से आज भी सेना में जाकर देश सेवा करने को अगली पीढ़ी तैयार है, लेकिन परिवार वाले सरकार और प्रशासन की अनदेखी से दुखी हैं.

शहीद धर्मेंद्र सिंह के पिता नरपत राम ने बताया कि धर्मेंद्र मात्र 20 साल की उम्र में ही देशसेवा करते हुए कारगिल युद्ध में 30 जून,1999 को शहीद हो गया था. उनका कहना है कि जब उनका बेटा शहीद हुआ उस वक्त उनसे मिले हुए सात महीने हो चुके थे. उस समय फोन पर बात नहीं होती थी बल्कि पत्र लिखकर ही संदेश पहुंचाया जाता था.

शहीद के पिता ने कहा कि उनका बेटा थर्ड पंजाब बटालियन में सिपाही था और करगिल में ही तैनात था. वह अवकाश पर आने को कह रहा था, लेकिन इस दौरान ही युद्ध की घोषणा हो गई. जब भी करगिल विजय दिवस आता है तो बेटे को याद किया जाता है, ऐसा लगता है कि उनका बेटा आज भी उनके बीच ही है. नरपत राम ने बताया कि धर्मेंद्र के शहीद होने के दो साल बाद ही उनका छोटा बेटा जोगिद्र कुमार भाई की शहीदी से प्रेरणा लेकर सुबाथू से सेना में भर्ती होकर देशसेवा में जुट गया था. अब वह भी सेवानिवृत्त हो गया है.

ये भी पढ़े: पोषण अभियान को बनेगा जन आंदोलन, शिविरों के माध्यम से जागरूक हो रही महिलाएं

वहीं, शहीद धर्मेंद्र के परिवार में अगली पीढ़ी भी सेना में जाने को बेकरार है. उनके भतीजे 22 साल राहुल वर्मा पुलिस भर्ती दे चुके हैं और उनका लिखित टेस्ट है. दूसरा भतीजा 18 साल कमलजीत ने भी सेना की भर्ती में मैदान पार कर लिया है. उसने भी रिटन टेस्ट क्लियर कर लिया है. उनका कहना है कि अपने चाचा की वीरता बचपन से सुनकर आज वे उनको अपनी प्रेरणा मानते है, वह गर्व महसूस करते हैं जब कोई उन्हें ये कहकर बुलाते हैं कि ये कारगिल में शहीद हुए धर्मेंद्र सिंह के भतीजे हैं.

क्या था ऑपरेशन रक्षक

1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद भी कई सैन्य संघर्ष होता रहा. दोनों देशों द्वारा परमाणु परीक्षण के कारण तनाव और बढ़ गया था. स्थिति को शांत करने के लिए दोनों देशों ने फरवरी 1999 में लाहौर में घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए. जिसमें कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय वार्ता द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का वादा किया गया था, लेकिन पाकिस्तान अपने सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों को छिपाकर नियंत्रण रेखा के पार भेजने लगा और इस घुसपैठ का नाम "ऑपरेशन बद्र" रखा था. इसका मुख्य उद्देश्य कश्मीर और लद्दाख के बीच की कड़ी को तोड़ना और भारतीय सेना को सियाचिन ग्लेशियर से हटाना था. पाकिस्तान ये भी मानता है कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के तनाव से कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने में मदद मिलेगी.

शुरुआत में इसे घुसपैठ मान लिया था और दावा किया गया कि इन्हें कुछ ही दिनों में बाहर कर दिया जाएगा. नियंत्रण रेखा में खोज के बाद और इन घुसपैठियों के नियोजित रणनीति में अंतर का पता चलने के बाद भारतीय सेना को अहसास हो गया कि हमले की योजना बहुत बड़े पैमाने पर की गई है. इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से 2,00,000 सैनिकों को भेजा था. ये युद्ध आधिकारिक रूप से 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ. इस युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था.

Intro:कारगिल दिवस स्पेशल:-शहीद धर्मेंद्र सिंह के भाई के बाद भतीजा भी सेना में जाने को तैयार

:-पिता का कहना घर छूटी आने वाला था बेटा तब छिड़ गया था युद्ध,आज भी याद आती है बेटे की

:-धर्मेंद्र सिंह 20 साल की उम्र में ऑपरेशन रक्षक में देश के लिए हुआ था शहीद,

:-दोनों भतीजे अपने चाचा शहीद धर्मेंद्र को मानते है अपनी प्रेरणा

:-भतीजों का कहना गर्व महसूस करते है जब कोई शहीद धर्मेंद्र के भतीजे कहकर बुलाते है


भारत पाक कारगिल युद्ध में सोलन जिला के भी दो वीर सैनिकों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था। इसमें कसौली तहसील के बुघार कनैता गांव के सिपाही धर्मेंद्र सिंह व नालागढ़ तहसील के पंदल गांव निवासी राइफलमैन प्रदीप कुमार ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया था। दोनों ही जवान अविवाहित थे। दोनों ही शहीदों के परिवारों को बेटों की शहादत पर गर्व है। उनके परिवारों से आज भी सेना में जाकर देश सेवा करने को अगली पीढ़ी तैयार है लेकिन परिवार वाले सरकार व प्रशासन की अनदेखी से दुखी है।...

दोनों के परिवार से सेना में देशसेवा को अगली पीढ़ी तैयार है, लेकिन परिवार वाले सरकार और प्रशासन की अनदेखी से दुखी है। शहीद धर्मेंद्र सिंह के पिता नरपत राम ने बताया कि धर्मेंद्र मात्र 20 वर्ष की उम्र में ही देशसेवा करते हुए कारगिल युद्ध में 30 जून, 1999 को शहीद हो गया थे।

Body:क्या कहना है शहीद धर्मेंद्र सिंह के पिता का:-
उनका कहना है कि जब बेटा शहीद हुआ उस वक्त उनसे मिले हुए सात माह हो चुके थे। उस समय फोन पर बात नहीं होती थी बल्कि पत्र लिखकर ही संदेश पहुंचाया जाता था। नरपत ने कहा कि उनका बेटा थर्ड पंजाब बटालियन में सिपाही था और करगिल में ही तैनात था। वह अवकाश पर आने को कह रहा था लेकिन इस दौरान ही युद्ध की घोषणा हो गई। जब भी करगिल विजय दिवस आता है तो बेटे को याद किया जाता है, ऐसा लगता है कि उनका बेटा आज भी उनके बीच ही है। नरपत राम ने बताया कि धर्मेंद्र के शहीद होने के दो साल बाद ही उनका छोटा बेटा जोगिद्र कुमार भाई की शहीदी से प्रेरणा लेकर सुबाथू से सेना में भर्ती होकर देशसेवा में जुट गया। अब वह भी सेवानिवृत्त हो गया है।

क्या कहना है दोनों भतीजों का:-
वहीं शहीद धर्मेंद्र के परिवार में अगली पीढ़ी भी सेना में जाने को बेकरार है। उनके भतीजे 22 वर्षीय राहुल वर्मा पुलिस भर्ती दे चुके है और उनका लिखित टेस्ट है। दूसरा भतीजा 18 वर्षीय कमलजीत ने भी सेना की भर्ती में मैदान पार कर लिया है। उसका भी रिटन टेस्ट क्लियर कर लिया है।उनका कहना है कि अपने चाचा की वीरता बचपन से सुनकर आज वे उनको अपनी प्रेरणा मानते है, वहीं गर्व महसूस करते है जब कोई उन्हें यह कहकर बुलाते है कि ये कारगिल में शहीद हुए धर्मेंद्र सिंह के भतीजे है।Conclusion:क्या था ऑपरेशन रक्षक:-
1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद भी कई सैन्य संघर्ष होता रहा। दोनों देशों द्वारा परमाणु परीक्षण के कारण तनाव और बढ़ गया था। स्थिति को शांत करने के लिए दोनों देशों ने फरवरी 1999 में लाहौर में घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। जिसमें कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय वार्ता द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का वादा किया गया था। लेकिन पाकिस्तान ने अपने सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों को छिपाकर नियंत्रण रेखा के पार भेजने लगा और इस घुसपैठ का नाम "ऑपरेशन बद्र" रखा था। इसका मुख्य उद्देश्य कश्मीर और लद्दाख के बीच की कड़ी को तोड़ना और भारतीय सेना को सियाचिन ग्लेशियर से हटाना था। पाकिस्तान यह भी मानता है कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के तनाव से कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने में मदद मिलेगी।

प्रारम्भ में इसे घुसपैठ मान लिया था और दावा किया गया कि इन्हें कुछ ही दिनों में बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन नियंत्रण रेखा में खोज के बाद और इन घुसपैठियों के नियोजित रणनीति में अंतर का पता चलने के बाद भारतीय सेना को अहसास हो गया कि हमले की योजना बहुत बड़े पैमाने पर किया गया है। इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से 2,00,000 सैनिकों को भेजा। यह युद्ध आधिकारिक रूप से 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। इस युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया।

शॉट:-कारगिल में शहीद हुए धर्मेंद्र सिंह का घर
फोटो:-धर्मेंद्र सिंह
बाइट:-धर्मेंद्र सिंह के दोनों भतीजे:-कमलजीत और
राहुल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.