नालागढ़ः बेरछा पंचायत के खनुआ गांव के रहने वाले युवक की हत्या के दूसरे दिन पोस्टमार्टम न होने पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया. परिजनों का कहना था की सोमवार दोपहर बाद से शव नालागढ़ अस्पताल में पड़ा है और शव देने के बजाए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम करने के लिए शिमला भेज रहे हैं. बाद में एएसपी नरेंद्र कुमार, एसडीएम नालागढ़ व डीएसपी विवेक ने लोगों को आश्वासन दिया और शिमला में भी मंगलवार को ही पोस्टमार्टम करवाने को कहा, जिस पर लोग शांत हुए.
वहीं, मौके पर पहुंचे कुछ स्थानीय लोगों का आरोप था कि नालागढ़ थाने में कई बार आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया. मगर राजनीतिक दबाव होने के चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके परिणाम स्वरूप सिमरन की मौत हुई है. अगर पुलिस पहले कार्रवाई कर देती तो आज यह नौबत ना आती. वह कुछ युवक ने दून के विधायक पर भी पुलिस पर दबाव डालने के आरोप लगाए हैं.
उन्होंने प्रदेश सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अगर जल्द इस पर कार्रवाई नहीं की गई तो पुलिस थाना नालागढ़ का घेराव किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी.
जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन
वहीं, मौके पर पहुंचे एएसपी नरेंद्र कुमार व डीएसपी नालागढ़ विवेक ने लोगों को समझाया की सिमरन की गोली लगने से मौत हुई है, जिस पर इसका पोस्टमार्टम विशेषज्ञ चिकित्सकों से होना है. यहां पर चिकित्सक न होने से नहीं हो पाएगा जिसके चलते उसे आईजीएमसी शिमला भेजना पड़ रहा है. उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आईपीसी की धारा 302, 307 व अन्य के तहत मामला दर्ज
वहीं, एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने हमलावरों पर आईपीसी की धारा 302, 307 व अन्य के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों की 2 गाड़ियां भी कब्जे में ली गई है और जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. वहीं, आज मौके पर पहुंचे एफएसएलके असिस्टेंट डायरेक्टर नसीब सिंह पटियाल ने बताया कि मौके पर कई प्रकार के बुलेट सेल मिले हैं 2 कंट्री मेड पिस्टल बरामद की गई है जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष का प्रदेश सरकार पर निशाना, कहा- MLA की गाड़ी पर झंडी की जगह कोरोना पर दें ध्यान