सोलन: राज्य स्तरीय शूलिनी मेले लिए सोलन शहर पूरी तरह से सज गया है. प्रदेशभर सहित पंजाब व हरियाणा के व्यापारियों ने यहां डेरा जमाना शुरू कर दिया है. अब बस देर है शहर की अधिष्ठात्री मां शूलिनी के अपने मंदिर से बाहर निकलकर नगर भ्रमण करने की, जिसके साथ ही यहां का तीन दिवसीय मेला आरंभ हो जाएगा.
गौर रहे कि तीन दिनों तक चलने वाले शूलिनी मेले में प्रदेश समेत देश व दुनिया में रहने वाले प्रदेशवासी भी हिस्सा लेने पहुंचते हैं. 21 जून से 23 जून से मेला सोलन के ठोड़ो ग्राउंड में मनाया जायेगा, जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित शूलिनी मेले की तैयारियों को प्रशासन ने मुकम्मल कर लिया है. शहर में मेले को लेकर कोई खास रौनक देखने को मिल रही है.
सोमवार से ही सोलन शहर लाइटों से सज गया है वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले दुकानदार भी अपनी अपनी दुकानदारी लगाने के लिए सोलन पहुंच रहे है. वहीं सोलन शहर के बाजारों को भी दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.
इस वर्ष मेले को लेकर खासी चहल-पहल देखने को मिल रही है. शहर के बाजारों में भी लाइटों की लड़ियों को लगाने का कार्य सोमवार को शुरू किया गया.
ये भी पढ़ें- कॉलेजिस में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जानें सत्र 2019-20 का पूरा शैक्षणिक शेड्यूल