सोलन: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा हिमाचल राज्य एड्स नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य राज्यस्तरीय एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने की. यह कार्यक्रम सोलन शहर के ठोडो ग्राउंड में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह की प्रदर्शनियों का आयोजन कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया गया.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना समाज का कर्तव्य है. ऐसे में हमें भी महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है और इसी कड़ी में सोलन में भी आज महिला दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान एचआईवी एड्स की बीमारी को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है और इसी कड़ी में एक जागरूकता रैली भी बच्चों द्वारा निकाली गई.
स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जहां भी रिक्त पद पड़े हैं, उनको भी जल्द भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई अस्पताल ऐसे हैं जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. ऐसे अस्पतालों की एक लिस्ट तैयार की जा रही है. जल्द ही इन अस्पतालों में नई मशीनों को स्थापित कर दी जाएगा. वहीं, धर्मपुर में बीते दिन हुए सड़क हादसे को लेकर उन्होंने कहा कि इस हादसे की रिपोर्ट मांगी गई है. इसके अलावा धर्मपुर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की जो कमी है, उस ओर भी कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जन औषधि केंद्रों का विस्तार करेगी सरकार, लोगों को मिलेंगी सस्ती दवाएं: धनी राम शांडिल