सोलन: पिछले 10 दिनों से प्रदेश भर में 88 ब्लॉकों के 4700 जिला परिषद कैडर कर्मचारी कलम छोड़ हड़ताल पर हैं. इन कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें ग्रामीण विकास विभाग और पंचायती राज विभाग में विभाग में विलय किया जाए. इसी कड़ी में सोलन में भी पिछले 10 दिनों से जिला परिषद कैडर कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं. इस दौरान जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के प्रधान राजेश ठाकुर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, इन कर्मचारियों का सोलन ब्लॉक के पंचायत प्रधानों ने भी समर्थन किया है.
प्रधान राजेश ठाकुर ने कहा पिछले 10 दिनों से वे अपनी मांग को लेकर कलम छोड़ो हड़ताल पर है, लेकिन सरकार इसको लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है. जब पूर्व की भाजपा सरकार में वे हड़ताल पर बैठे है तो उस समय कांग्रेस नेताओं ने उनकी हड़ताल में आकर समर्थन किया था. साथ ही उन्हें आश्वासन दिया था कि जब कांग्रेस की सरकार बन जाएगी तो पहले ही दिन जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को विभाग में विलय की मांग को पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार को बने 10 महीने हो चुके हैं, फिर भी सरकार इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है.
राजेश ठाकुर ने कहा पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से भी उन्होंने मांग को लेकर मुलाकात की थी. सरकार द्वारा सब कमेटी बनाने की बात कही जा रही है. जिसके लिए कर्मचारी तैयार नहीं है, क्योंकि पूर्व की भाजपा सरकार ने भी सब कमेटी बनाने की बात कही थी, वो भी उस मांग को पूरा नहीं कर पाए. अब सरकार कांग्रेस की है तो उन्हें उम्मीद है कि वे लोग इसे पूरा करेंगे, लेकिन सरकार भी इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है. हिमाचल के 88 ब्लॉकों में 4700 जिला परिषद कैडर कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से पंचायतों में होने वाले विकास कार्य पूरी तरह से ठप है.