ETV Bharat / state

सोलन: 6 दिन बाद मिली युवक की लाश, आरोपी गिरफ्तार लेकिन पुलिस के लिए अब भी पहेली बना मामला

एक युवक का शव 6 दिन बाद बरामद होता है और आरोपी कि पुलिस उसी दिन गिरफ्तार कर लेती है जिस दिन अपहरण हुआ. लेकिन पुलिस के लिए ये मामला अब भी किसी गुत्थी से कम नहीं है. पुलिस के सामने सवाल कई हैं और उनका जवाब फिलहाल पुलिस के पास नहीं है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

6 दिन बाद मिला सोलन के युवक का शव
6 दिन बाद मिला सोलन के युवक का शव
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 2:51 PM IST

सोलन : युवक के अपहरण के 6 दिन बाद शव मिलने के मामले में बद्दी पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मौत की गुत्थी अब भी उलझी हुई है. पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

क्या है मामला- शुक्रवार 21 अप्रैल को 6 दिन से लापता युवक का शव पंजाब के रोपड़ के पास एक नहर से बराम हुआ. पुलिस के मुताबिक नालागढ़ के दभोटा पंचायत के रामपुर का 19 साल के जतिन 15 अप्रैल को लाडी नाम का युवक अपने साथ ले गया. जो सोलन के ही बाड़ा बसोट का रहने वाला है. परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी और कार के नंबर के साथ-साथ आरोपी का फोन नंबर भी बताया. जिस आधार पर पुलिस ने पंजाब पुलिस से संपर्क किया और आरोपी को ट्रेस कर लिया.

रोपड़ में नहर से मिली जतिन की लाश
रोपड़ में नहर से मिली जतिन की लाश

आरोपी को किया गिरफ्तार- 15 अप्रैल को ही हिमाचल और पंजाब पुलिस ने रोपड़ के पास आरोपी लाडी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जतिन को ढूंढते हुए बूंगा साहिब के नजदीक नहर पर पहुंची थी. जहां आरोपी ने गाड़ी को नहर में डुबा दिया. इस दौरान आरोपी लाडी और जतिन दोनों गाड़ी में ही थे. लाडी को नहर से बाहर निकलते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन जतिन बाहर नहीं निकल पाया. जिसके बाद से लगातार नहर में सर्च ऑपरेशन चलता रहा. 6 दिन बाद शुक्रवार को जतिन का शव नहर से निकाला गया.

6 दिन बाद मिली 19 साल के जतिन की लाश
6 दिन बाद मिली 19 साल के जतिन की लाश

एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 19 साल है. जिसका पोस्टमार्टम आज आईजीएमसी अस्पताल शिमला में करवाया जा रहा है. आरोपी लाडी और जतिन एक दूसरे को जानते थे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में धारा 363, 364 के तहत मामला दर्ज किया है, पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है. एसपी मोहित चावला के मुताबिक उन्हें फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, 9 दिन से था लापता

सोलन : युवक के अपहरण के 6 दिन बाद शव मिलने के मामले में बद्दी पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन मौत की गुत्थी अब भी उलझी हुई है. पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

क्या है मामला- शुक्रवार 21 अप्रैल को 6 दिन से लापता युवक का शव पंजाब के रोपड़ के पास एक नहर से बराम हुआ. पुलिस के मुताबिक नालागढ़ के दभोटा पंचायत के रामपुर का 19 साल के जतिन 15 अप्रैल को लाडी नाम का युवक अपने साथ ले गया. जो सोलन के ही बाड़ा बसोट का रहने वाला है. परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी और कार के नंबर के साथ-साथ आरोपी का फोन नंबर भी बताया. जिस आधार पर पुलिस ने पंजाब पुलिस से संपर्क किया और आरोपी को ट्रेस कर लिया.

रोपड़ में नहर से मिली जतिन की लाश
रोपड़ में नहर से मिली जतिन की लाश

आरोपी को किया गिरफ्तार- 15 अप्रैल को ही हिमाचल और पंजाब पुलिस ने रोपड़ के पास आरोपी लाडी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जतिन को ढूंढते हुए बूंगा साहिब के नजदीक नहर पर पहुंची थी. जहां आरोपी ने गाड़ी को नहर में डुबा दिया. इस दौरान आरोपी लाडी और जतिन दोनों गाड़ी में ही थे. लाडी को नहर से बाहर निकलते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन जतिन बाहर नहीं निकल पाया. जिसके बाद से लगातार नहर में सर्च ऑपरेशन चलता रहा. 6 दिन बाद शुक्रवार को जतिन का शव नहर से निकाला गया.

6 दिन बाद मिली 19 साल के जतिन की लाश
6 दिन बाद मिली 19 साल के जतिन की लाश

एसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 19 साल है. जिसका पोस्टमार्टम आज आईजीएमसी अस्पताल शिमला में करवाया जा रहा है. आरोपी लाडी और जतिन एक दूसरे को जानते थे. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में धारा 363, 364 के तहत मामला दर्ज किया है, पुलिस आरोपी से पूछताछ भी कर रही है. एसपी मोहित चावला के मुताबिक उन्हें फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, 9 दिन से था लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.