ETV Bharat / state

किसानों के खेतों तक पहुंचने वाली देश की पहली मंडी बनी सोलन सब्जी मंडी

उत्तम फसल उत्तम इनाम के तहत किसानों के खेतों तक पहुंचने में देश की सबसे पहली मंडी में सोलन सब्जी मंडी ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है. इसके अंतर्गत किसानों को खेतों से ही उनकी फसल का दाम मौके पर ई-ऑक्शन के माध्यम से 24 घंटों के भीतर ही दिया गया.

Solan vegetable market
Solan vegetable market
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 1:51 PM IST

सोलन: उत्तम फसल उत्तम इनाम के तहत किसानों के खेतों तक पहुंचने में देश की सबसे पहली मंडी में सोलन सब्जी मंडी ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है. फार्म गेट व्यापार के अंतर्गत सोलन सब्जी मंडी किसानों के खेतों तक पहुंची. साथ ही खेतों से ही उनकी फसल का दाम किसानों को मौके पर ई-ऑक्शन के माध्यम से 24 घंटों के भीतर ही दिया गया.

सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने कहा कि सब्जी मंडी सोलन देश भर की पहली सब्जी मंडी बन चुकी है जिसने किसानों के खेतों तक पहुंच कर किसान को वहीं उसकी फसल का दाम अदा किया. सोलन सब्जी मंडी के लोगों ने किसानों के खेतों तक पहुंचकर वहीं से दूसरे राज्यों की मंडियों में फसल को मार्केट तक पहुंचाया. इन्हीं प्रयासों के कारण आज सोलन सब्जी मंडी किसान के खेत तक पहुंचने वाली पहली मंडी है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि जिला सोलन को लाल सोना (City Of red Gold) के नाम से भी जाना जाता है. सोलन में टमाटर की पैदावार काफी मात्रा में होती है. इस कारण यहां के किसान हर साल टमाटर के जरिए अच्छी आमदनी कमाते हैं.

इसी को देखते हुए सब्जी मंडी सोलन में एक टीम तैयार कर किसानों के खेतों में पहुंचकर उन्हें वहीं उनकी फसल का इनाम मौके पर दिया. 'उत्तम फसल उत्तम इनाम' का यह पहला इनाम है, जिस कारण सब्जी मंडी सोलन देश की पहली सब्जी मंडी बन चुकी है.

ये भी पढ़ें: नालागढ़ कोर्ट परिसर से फिल्मी अंदाज में फरार हुआ कैदी, बाथरूम के बाहर खड़ी रह गई पुलिस

सोलन: उत्तम फसल उत्तम इनाम के तहत किसानों के खेतों तक पहुंचने में देश की सबसे पहली मंडी में सोलन सब्जी मंडी ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है. फार्म गेट व्यापार के अंतर्गत सोलन सब्जी मंडी किसानों के खेतों तक पहुंची. साथ ही खेतों से ही उनकी फसल का दाम किसानों को मौके पर ई-ऑक्शन के माध्यम से 24 घंटों के भीतर ही दिया गया.

सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने कहा कि सब्जी मंडी सोलन देश भर की पहली सब्जी मंडी बन चुकी है जिसने किसानों के खेतों तक पहुंच कर किसान को वहीं उसकी फसल का दाम अदा किया. सोलन सब्जी मंडी के लोगों ने किसानों के खेतों तक पहुंचकर वहीं से दूसरे राज्यों की मंडियों में फसल को मार्केट तक पहुंचाया. इन्हीं प्रयासों के कारण आज सोलन सब्जी मंडी किसान के खेत तक पहुंचने वाली पहली मंडी है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि जिला सोलन को लाल सोना (City Of red Gold) के नाम से भी जाना जाता है. सोलन में टमाटर की पैदावार काफी मात्रा में होती है. इस कारण यहां के किसान हर साल टमाटर के जरिए अच्छी आमदनी कमाते हैं.

इसी को देखते हुए सब्जी मंडी सोलन में एक टीम तैयार कर किसानों के खेतों में पहुंचकर उन्हें वहीं उनकी फसल का इनाम मौके पर दिया. 'उत्तम फसल उत्तम इनाम' का यह पहला इनाम है, जिस कारण सब्जी मंडी सोलन देश की पहली सब्जी मंडी बन चुकी है.

ये भी पढ़ें: नालागढ़ कोर्ट परिसर से फिल्मी अंदाज में फरार हुआ कैदी, बाथरूम के बाहर खड़ी रह गई पुलिस

Intro:
hp_sln_04_solan_sabji_mandi_number_one_in_all; over_mandi_in_solan_avb_10007

HP#Solan#Sabji Mandi Solan# Number One mandi# All over India

किसानों के खेतों तक पहुंचने वाली सोलन सब्जी मंडी बनी देश की सबसे पहली मंडी

■ फार्म गेट व्यापार के अंतर्गत टमाटर का व्यापार करने वाली देश की पहली मंडी बनी सब्जी मंडी सोलन

■ City Of Red Gold के नाम से जाने जाना वाले सोलन शहर के नाम एक और खिताब हुआ शामिल..


उत्तम फसल उत्तम इनाम के तहत किसानों के खेतों तक पहुंचने में देश की सबसे पहली मंडी में सोलन सब्जी मंडी ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है। फार्म गेट व्यापार के अंतर्गत सोलन सब्जी मंडी किसानों के खेतो तक पहुंची उन्हें खेतों में फसलों के बारे में जानकारी दी और खेतों से ही उनकी फसल का दाम उन्हें मौके पर ई ऑक्शन के माध्यम से 24 घँटों के भीतर ही दिया गया।

Body:

सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने बताया कि सब्जी मंडी सोलन देश भर की पहली सब्जी मंडी बन चुकी है जिसमें किसानों के खेतों तक पहुंच कर उसे वही उसकी फसल का दाम अदा किया इसके लिए सोलन सब्जी मंडी के लोगों ने किसानों के खेतों तक पहुंचकर वहीं से दूसरे राज्यों की मंडियों में किसानों के फसल को मार्केट तक पहुंचाया और इन्हीं प्रयासों के कारण आज सोलन सब्जी मंडी देश की पहली सब्जी मंडी बन चुकी है उन्होंने कहा कि किसान ऑर्गेनिक खेती कर देशभर में हिमाचल का नाम कर रहे हैं।


Conclusion:


बता दे कि जिला सोलन को लाल सोना ( City Of red Gold ) के नाम से भी जाना जाता है,सोलन में टमाटर की पैदावार काफी मात्रा में होती है इस कारण यहां के किसान हर साल टमाटर के जरिए अच्छी आमदनी कमाते हैं ,इसी को देखते हुए सब्जी मंडी सोलन में एक टीम तैयार करते हुए किसानों के खेतों में पहुंचकर उन्हें वही उनकी फसल का इनाम मौके पर दिया, उत्तम फसल उत्तम इनाम का यह पहला इनाम है जिस कारण सब्जी मंडी सोलन देश की पहली सब्जी मंडी बन चुकी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.