सोलन: उत्तम फसल उत्तम इनाम के तहत किसानों के खेतों तक पहुंचने में देश की सबसे पहली मंडी में सोलन सब्जी मंडी ने अपना नाम दर्ज करवा लिया है. फार्म गेट व्यापार के अंतर्गत सोलन सब्जी मंडी किसानों के खेतों तक पहुंची. साथ ही खेतों से ही उनकी फसल का दाम किसानों को मौके पर ई-ऑक्शन के माध्यम से 24 घंटों के भीतर ही दिया गया.
सब्जी मंडी सोलन के सचिव रविंद्र शर्मा ने कहा कि सब्जी मंडी सोलन देश भर की पहली सब्जी मंडी बन चुकी है जिसने किसानों के खेतों तक पहुंच कर किसान को वहीं उसकी फसल का दाम अदा किया. सोलन सब्जी मंडी के लोगों ने किसानों के खेतों तक पहुंचकर वहीं से दूसरे राज्यों की मंडियों में फसल को मार्केट तक पहुंचाया. इन्हीं प्रयासों के कारण आज सोलन सब्जी मंडी किसान के खेत तक पहुंचने वाली पहली मंडी है.
बता दें कि जिला सोलन को लाल सोना (City Of red Gold) के नाम से भी जाना जाता है. सोलन में टमाटर की पैदावार काफी मात्रा में होती है. इस कारण यहां के किसान हर साल टमाटर के जरिए अच्छी आमदनी कमाते हैं.
इसी को देखते हुए सब्जी मंडी सोलन में एक टीम तैयार कर किसानों के खेतों में पहुंचकर उन्हें वहीं उनकी फसल का इनाम मौके पर दिया. 'उत्तम फसल उत्तम इनाम' का यह पहला इनाम है, जिस कारण सब्जी मंडी सोलन देश की पहली सब्जी मंडी बन चुकी है.
ये भी पढ़ें: नालागढ़ कोर्ट परिसर से फिल्मी अंदाज में फरार हुआ कैदी, बाथरूम के बाहर खड़ी रह गई पुलिस