ETV Bharat / state

नौणी में 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने सुनी लोगों की समस्याएं

Sarkar Gaon Ke Dwar Program In Nauni: सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने नौणी में लोगों की जनसमस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जनता के घर द्वार पहुंच रही है और लोगों की समस्याओं का सामाधान करने का काम कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
नौणी में 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 4:01 PM IST

Updated : Jan 17, 2024, 6:54 PM IST

नौणी में 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम

सोलन: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने आज से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम कर रही है. जिसमें हर जिले में कैबिनेट मंत्री दौरा करेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उसका समाधान करेंगे. इसी कड़ी में सोलन में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने ग्राम पंचायत नौणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना.

नौणी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों ने अपनी समस्याओं को मंत्री धनीराम शांडिल और प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष रखा. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम इसलिए शुरू किया गया है, ताकि लोगों की जन समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पर ही हो सके. यह कार्यक्रम लोगों के लिए चलाए जा रहा है. उन्होंने कहा भले ही भाजपा इस कार्यक्रम को लेकर तंज कस रही हो, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार लगातार लोगों तक पहुंचने और लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए कार्य कर रही है.

बता दें कि आज सोलन की ग्राम पंचायत नौणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी पर लगाई, जहां पर लोग विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोग अपने स्वास्थ्य की जांच भी करवा रहे हैं. बहरहाल आगामी दिनों में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम किस तरह से लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कारगर साबित होता है, यह देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें: आज से शुरू होगा 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम, सीएम सुक्खू हमीरपुर के गलोड़ से करेंगे शुभारंभ

नौणी में 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम

सोलन: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने आज से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम कर रही है. जिसमें हर जिले में कैबिनेट मंत्री दौरा करेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ उसका समाधान करेंगे. इसी कड़ी में सोलन में स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने ग्राम पंचायत नौणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में पहुंचे और लोगों की समस्याओं को सुना.

नौणी में विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों ने अपनी समस्याओं को मंत्री धनीराम शांडिल और प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष रखा. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम इसलिए शुरू किया गया है, ताकि लोगों की जन समस्याओं का समाधान उनके घर द्वार पर ही हो सके. यह कार्यक्रम लोगों के लिए चलाए जा रहा है. उन्होंने कहा भले ही भाजपा इस कार्यक्रम को लेकर तंज कस रही हो, लेकिन व्यवस्था परिवर्तन की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार लगातार लोगों तक पहुंचने और लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए कार्य कर रही है.

बता दें कि आज सोलन की ग्राम पंचायत नौणी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी पर लगाई, जहां पर लोग विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें लोग अपने स्वास्थ्य की जांच भी करवा रहे हैं. बहरहाल आगामी दिनों में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम किस तरह से लोगों की समस्याओं का समाधान करने में कारगर साबित होता है, यह देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें: आज से शुरू होगा 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम, सीएम सुक्खू हमीरपुर के गलोड़ से करेंगे शुभारंभ

Last Updated : Jan 17, 2024, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.