सोलन: लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल में सात चरणों में से आखिरी चरण में मतदान होगा. प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों के लिए मतदान 19 मई को होगा. लोकसभा चुनाव में सोलन जिला में इस बार तीन लाख 83 हजार 70 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
बता दें लोकसभा चुनाव में सोलन जिला से तीन लाख 83 हजार 70 मतदाता हैं. इनमें से एक लाख 97 हजार 543 पुरूष जबकि एक लाख 85 हजार 512 महिला मतदाता हैं. जिले में अर्की विस क्षेत्र में 88 हजार 55, नालागढ़ में 84 हजार 22, सोलन में 82 हजार 532, कसौली में 64 हजार 540 और दून में 63 हजार 921 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
लोकसभा चुनाव के लिए सोलन जिला में 557 मतदान केंद्र बनाए किए गए हैं. इनमें 448 सामान्य, 75 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 34 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की घोषित किया गया है. जिला में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 13 जबकि दून में 11 मतदान केंद्र अति संवेदनशील के दायरे में रखे गए हैं.
एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि नामांकन भरने की आखिरी तारीख तक मतदाताओं को पंजीकरण करवाने की छूट रहेगी. जो लोग इस तारीख तक पंजीकरण करवाएंगे, वे मतदान में भागीदार होंगे.