ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में सोलन के साढे 3 लाख मतदाता डालेंगे वोट, 557 पोलिंग बूथ होंगे स्थापित - पोलिंग बूथ

हिमाचल की 4 लोकसभा सीटों के लिए 19 मई को होगा मतदान. सोलन जिला के तीन लाख 83 हजार 70 मतदाता डालेंगे वोट.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 12, 2019, 6:30 AM IST

सोलन: लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल में सात चरणों में से आखिरी चरण में मतदान होगा. प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों के लिए मतदान 19 मई को होगा. लोकसभा चुनाव में सोलन जिला में इस बार तीन लाख 83 हजार 70 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

बता दें लोकसभा चुनाव में सोलन जिला से तीन लाख 83 हजार 70 मतदाता हैं. इनमें से एक लाख 97 हजार 543 पुरूष जबकि एक लाख 85 हजार 512 महिला मतदाता हैं. जिले में अर्की विस क्षेत्र में 88 हजार 55, नालागढ़ में 84 हजार 22, सोलन में 82 हजार 532, कसौली में 64 हजार 540 और दून में 63 हजार 921 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

लोकसभा चुनाव के लिए सोलन जिला में 557 मतदान केंद्र बनाए किए गए हैं. इनमें 448 सामान्य, 75 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 34 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की घोषित किया गया है. जिला में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 13 जबकि दून में 11 मतदान केंद्र अति संवेदनशील के दायरे में रखे गए हैं.

एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि नामांकन भरने की आखिरी तारीख तक मतदाताओं को पंजीकरण करवाने की छूट रहेगी. जो लोग इस तारीख तक पंजीकरण करवाएंगे, वे मतदान में भागीदार होंगे.

सोलन: लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल में सात चरणों में से आखिरी चरण में मतदान होगा. प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों के लिए मतदान 19 मई को होगा. लोकसभा चुनाव में सोलन जिला में इस बार तीन लाख 83 हजार 70 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

बता दें लोकसभा चुनाव में सोलन जिला से तीन लाख 83 हजार 70 मतदाता हैं. इनमें से एक लाख 97 हजार 543 पुरूष जबकि एक लाख 85 हजार 512 महिला मतदाता हैं. जिले में अर्की विस क्षेत्र में 88 हजार 55, नालागढ़ में 84 हजार 22, सोलन में 82 हजार 532, कसौली में 64 हजार 540 और दून में 63 हजार 921 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

लोकसभा चुनाव के लिए सोलन जिला में 557 मतदान केंद्र बनाए किए गए हैं. इनमें 448 सामान्य, 75 मतदान केंद्रों को संवेदनशील और 34 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की घोषित किया गया है. जिला में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 13 जबकि दून में 11 मतदान केंद्र अति संवेदनशील के दायरे में रखे गए हैं.

एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि नामांकन भरने की आखिरी तारीख तक मतदाताओं को पंजीकरण करवाने की छूट रहेगी. जो लोग इस तारीख तक पंजीकरण करवाएंगे, वे मतदान में भागीदार होंगे.

सोलन जिले में तीन लाख 83 हजार 70 मतदाता 

लोकसभा चुनाव में सोलन जिले से तीन लाख 83 हजार 70 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से एक लाख 97 हजार 543 पुरुष जबकि एक लाख 85 हजार 512 महिला मतदाता हैं। जिले में अर्की विस क्षेत्र में 88 हजार 55, नालागढ़ में 84 हजार 22, सोलन में 82 हजार 532, कसौली में 64 हजार 540 और दून में 63 हजार 921 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 
इसके अलावा सोलन जिले में 557 मतदान केंद्र बनाए किए गए हैं। इनमें 448 सामान्य और 75 मतदान केंद्रों को संवेदनशील साथ ही 34 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील की घोषित किया गया है। जिला में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 13 जबकि दून में 11 मतदान केंद्र अति संवेदनशील के दायरे में रखे गए हैं। 

 एसडीएम रोहित राठौर ने बताया कि नामांकन भरने की आखिरी तारीख तक मतदाताओं को पंजीकरण करवाने की छूट रहेगी। जो लोग इस तारीख तक पंजीकरण करवाएंगे, वे मतदान में भागीदार होंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.