सोलन/बद्दी: जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान ने कहा प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र मेें कोविड-19 की लैब न होना सरकार की नाकामी को साबित करता है. पत्रकारों से बातचीत में धर्मपाल चौहान ने कहा कि बीबीएन प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है. यहां पर प्रदेश सरकार एक प्रयोगशाला नहीं खोल पाई.
यहां से लोगों के टेस्ट कसौली जांच के लिए जाते हैं. जिससे समय पर लोगों को इसकी रिपोर्ट नहीं मिलती. प्रेदश में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले बीबीएन की सरकार अनदेखी कर रही. यहां पर इलाज के लिए सही सुविधा लोगों को उपलब्ध नहीं.
महंगाई से लोग परेशान
उन्होंने कहा कि लगातार महंगाई से लोग परेशान हैं. उद्योगों में छंटनी करके 70 फीसदी लोगों को घर भेज दिया गया. वहीं, अपने छोटा -मोटा काम करके रोजी-रोटी चलाने वाले लोग भी घर में बैठे हुए हैं. ऐसे में बस का किराया बढ़ाकर सरकार ने ठीक फैसला नहीं किया. उन्होंने कहा किसानों को खाद और कीटनाशक पहले ही नहीं मिल रहे अब नकदी फसलें रोड बंद होने से सड़ रही है.
सरकार देख रही तमाशा: जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान
सरकार किसानों को राहत देने के नाम पर उनका तमाशा देख रही है. रामशहर में यूरिया के 350 बैग आए और वहां पर लेने वाले एक हजार से अधिक किसान थे. यहां पर यूरिया लेने के लिए किसानों में आपाधापी हुई. प्रशासन कानून व्यवस्था को लागू करने में भी पूरी तरह से विफल रहा. यहां सबसे अधिक करोना के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जल्द ही सरकार की नाकामियों को लोगों को बताने के लिए अभियान छेड़ेगी.
ये भी पढ़ें: सावन स्पेशल: हिमालय की बर्फीली चोटियों में स्थित किन्नर कैलाश के शिवलिंग का बदलता है रंग!