सोलन: देशभर में कोरोना के मामले तो कम हो रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार को विपक्ष ने निशाना जरूर बनाया है. इस कड़ी में पिछले दिनों जहां प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिले.
वहीं, शनिवार को सोलन कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष शिव कुमार की अध्यक्षता में वैक्सीनशन को बढ़ाने के मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा. यह ज्ञापन एडीसी सोलन अनुराग चंद्र शर्मा के माध्यम से भेजा गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिव कुमार ने बताया कि जिस तरह वैक्सीन के नाम पर केंद्र सरकार व राज्य सरकार आम जनता को गुमराह कर रही है उस हिसाब से कोरोना टीकाकरण कभी पूरा नहीं हो सकता.
'सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं'
उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वे स्वयं इसमें हस्तक्षेप करें, ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है जिस कारण सरकार टीकाकरण के मामले में बहके-बहके फैसले सुना रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि देश भर में हर रोज कम से कम 1 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो, ताकि सबका स्वास्थ्य सही रहे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में पहली बार देखा गया था 15 फीट का 'किंग कोबरा', अब सामने आया वीडियो