ETV Bharat / state

Gandhi Jayanti 2023: गांधी जयंती पर सोलन में कांग्रेस ने पुष्प अर्पित कर किया याद, भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान - Swacchta Abhiyan on Gandhi Jayanti in Solan

सोलन जिले में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शिमला सांसद ने शिरकत की. वहीं, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर श्रद्धांजली अर्पित की. पढ़ें पूरी खबर... (Gandhi Jayanti in Solan) (Gandhi Jayanti 2023)

Gandhi Jayanti in Solan
सोलन में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 4:51 PM IST

सोलन में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शिमला सांसद

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में गांधी जयंती पर सोमवार को सोलन भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद सुरेश कश्यप ने भी शिरकत की. वहीं, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर उन्हें यादकर कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों ने भारतवर्ष ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व को शांति का मार्ग दिखाया है.

दरअसल, शिव कुमार ने कहा कि उन्होंने विभिन्न आंदोलनों का नेतृत्व करते हुए स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया. उनके सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं. वहीं, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके जय जवान-जय किसान के उद्घोष ने पूरे राष्ट्र में ऊर्जा व उत्साह का संचार किया था. देश को एक नई दिशा में ले जाने का श्रेय शास्त्री जी को जाता है. ऐसे में आज जिला कांग्रेस सोलन ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दोनों नेताओं को यादकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है.

Swacchta Abhiyan on Gandhi Jayanti in Solan
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शिमला सांसद ने की शिरकत

भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान: दरअसल, सोलर शहर के वार्ड नंबर 7 में भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद सुरेश कश्यप ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 के दिन ही स्वच्छता अभियान चलाने का आआह्वान किया था, जिसका लक्ष्य 2019 तक रखा गया था और आज भी यह अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता हर व्यक्ति के जीवन की आज शैली बन चुकी है और युवा पीढ़ी भी इसको लेकर जागरूक हो रही है. गांधी जी का खादी के प्रति प्रेम था. वहीं, भाजपा कार्यकर्ता खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए खादी सेंटरों पर जाकर वोकल फॉर लोकल खादी से बने उत्पादों को खरीद रहे हैं, ताकि खादी को भी बढ़ावा मिल सके.

ये भी पढ़ें: Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और सीएम सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि

सोलन में गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शिमला सांसद

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में गांधी जयंती पर सोमवार को सोलन भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद सुरेश कश्यप ने भी शिरकत की. वहीं, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर उन्हें यादकर कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों ने भारतवर्ष ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व को शांति का मार्ग दिखाया है.

दरअसल, शिव कुमार ने कहा कि उन्होंने विभिन्न आंदोलनों का नेतृत्व करते हुए स्वतंत्रता का मार्ग प्रशस्त किया. उनके सत्य व अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं. वहीं, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए कहा कि उनके जय जवान-जय किसान के उद्घोष ने पूरे राष्ट्र में ऊर्जा व उत्साह का संचार किया था. देश को एक नई दिशा में ले जाने का श्रेय शास्त्री जी को जाता है. ऐसे में आज जिला कांग्रेस सोलन ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दोनों नेताओं को यादकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की है.

Swacchta Abhiyan on Gandhi Jayanti in Solan
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शिमला सांसद ने की शिरकत

भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान: दरअसल, सोलर शहर के वार्ड नंबर 7 में भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद सुरेश कश्यप ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 के दिन ही स्वच्छता अभियान चलाने का आआह्वान किया था, जिसका लक्ष्य 2019 तक रखा गया था और आज भी यह अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता हर व्यक्ति के जीवन की आज शैली बन चुकी है और युवा पीढ़ी भी इसको लेकर जागरूक हो रही है. गांधी जी का खादी के प्रति प्रेम था. वहीं, भाजपा कार्यकर्ता खादी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए खादी सेंटरों पर जाकर वोकल फॉर लोकल खादी से बने उत्पादों को खरीद रहे हैं, ताकि खादी को भी बढ़ावा मिल सके.

ये भी पढ़ें: Gandhi Jayanti: महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और सीएम सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.