ETV Bharat / state

कोरोना रिपोर्ट आने से पहले मृतक का किया गया अंतिम संस्कार, SDM ने BMO नालागढ़ और तहसीलदार से मांगा जवाब - corona cases in nalagarh

कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले अंतिम संस्कार करने के मामले में एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने नालागढ़ के बीएमओ और तहसीलदार से जवाब मांगा है. दरअसल, मृतक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट हुआ था, लेकिन टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही मृतक व्यक्ति का शव जला दिया गया.

SDM Mahendra Pal Gurjar
एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 3:06 PM IST

सोलन: कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले अंतिम संस्कार करने के मामले में एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने नालागढ़ बीएमओ और तहसीलदार से जवाब मांगा है. न्यू नालागढ़ के एक व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन उससे पहले ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस घटना से संस्कार में शामिल हुए लोगों में कोविड संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

न्यू नालागढ़ में बुधवार को एक महिला और एक ट्रांसपोर्टर का निधन हुआ था. मौके पर दोनों शव श्मशान घाट पर थे. यह भी भीड़ बढ़ने की एक वजह बताई जा रही है. वहीं, ट्रांसपोर्टर की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन उसे पीजीआई ले गए, जहां पर उसका निधन हो गया.

सरकार के निर्देश के अनुसार मृतक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट हुआ, लेकिन टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही मृतक व्यक्ति का शव जला दिया गया. मृतक की अंतिम यात्रा में लगभग 150 की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. इस अंतिम संस्कार में नालागढ़ के एक पूर्व विधायक भी शामिल रहे.

मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अब अंतिम संस्कार में शामिल लोगों में कोविड-19 को लेकर दहशत का माहौल बन गया है. लोगों का कहना है कि उन्हें यह नहीं बताया गया था उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था. वे तो यह सोच कर गए कि उनकी मौत सामान्य हुई है.

लोगों का कहना है कि प्रशासन की इतनी बड़ी चूक से यह बीमारी हर आदमी में फैल सकती है. इसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार होगा. उधर, इस संबंध में नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आया है. उन्होंने बीएमओ डॉ. केडी जस्सल व तहसीलदार ऋषभ शर्मा से जवाब मांगा है. इस तरह की चूक से कई लोग इस बीमारी चपेट में आ सकते हैं.

अंतिम संस्कार में शामिल एक दर्जन से अधिक लोग किए गए होम क्वारंटाइन

सोलन में बुजुर्ग की हुई मौत के बाद उसके अंमित संस्कार में एक दर्जन से अधिक शामिल हुए लोगों को प्रशासन के सहयोग से क्वारंटाइन कर दिया है. गौर हो कि बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों को मिली. इस अंतिम संस्कार में परिवार सदस्यों सहित अन्य एक दर्जन से अधिक रिश्तेदार शामिल हुए थे.

वहीं, जब परिजनों को रिपोर्ट मिली तो अब शामिल सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग प्रशासन के सहयोग से क्वारंटाइन कर रहा है. उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने अपील की है कि संपर्क में आए अन्य लोग खुद होम क्वारंटाइन हो जाएं.

ये भी पढ़ें: BBN में कोरोना से 3 लोगों की मौत, सोलन में 13 नए मामले आए सामने

सोलन: कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले अंतिम संस्कार करने के मामले में एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने नालागढ़ बीएमओ और तहसीलदार से जवाब मांगा है. न्यू नालागढ़ के एक व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन उससे पहले ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस घटना से संस्कार में शामिल हुए लोगों में कोविड संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

न्यू नालागढ़ में बुधवार को एक महिला और एक ट्रांसपोर्टर का निधन हुआ था. मौके पर दोनों शव श्मशान घाट पर थे. यह भी भीड़ बढ़ने की एक वजह बताई जा रही है. वहीं, ट्रांसपोर्टर की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन उसे पीजीआई ले गए, जहां पर उसका निधन हो गया.

सरकार के निर्देश के अनुसार मृतक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट हुआ, लेकिन टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही मृतक व्यक्ति का शव जला दिया गया. मृतक की अंतिम यात्रा में लगभग 150 की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. इस अंतिम संस्कार में नालागढ़ के एक पूर्व विधायक भी शामिल रहे.

मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अब अंतिम संस्कार में शामिल लोगों में कोविड-19 को लेकर दहशत का माहौल बन गया है. लोगों का कहना है कि उन्हें यह नहीं बताया गया था उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था. वे तो यह सोच कर गए कि उनकी मौत सामान्य हुई है.

लोगों का कहना है कि प्रशासन की इतनी बड़ी चूक से यह बीमारी हर आदमी में फैल सकती है. इसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार होगा. उधर, इस संबंध में नालागढ़ के एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में आया है. उन्होंने बीएमओ डॉ. केडी जस्सल व तहसीलदार ऋषभ शर्मा से जवाब मांगा है. इस तरह की चूक से कई लोग इस बीमारी चपेट में आ सकते हैं.

अंतिम संस्कार में शामिल एक दर्जन से अधिक लोग किए गए होम क्वारंटाइन

सोलन में बुजुर्ग की हुई मौत के बाद उसके अंमित संस्कार में एक दर्जन से अधिक शामिल हुए लोगों को प्रशासन के सहयोग से क्वारंटाइन कर दिया है. गौर हो कि बुजुर्ग की मौत के बाद कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद परिजनों को मिली. इस अंतिम संस्कार में परिवार सदस्यों सहित अन्य एक दर्जन से अधिक रिश्तेदार शामिल हुए थे.

वहीं, जब परिजनों को रिपोर्ट मिली तो अब शामिल सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग प्रशासन के सहयोग से क्वारंटाइन कर रहा है. उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि अंतिम संस्कार में शामिल लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. उन्होंने अपील की है कि संपर्क में आए अन्य लोग खुद होम क्वारंटाइन हो जाएं.

ये भी पढ़ें: BBN में कोरोना से 3 लोगों की मौत, सोलन में 13 नए मामले आए सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.