सोलनः जिला सोलन के नालागढ़ में जिलास्तरीय रेडक्रॉस मेला होने के बाद अब कंडाघाट उपमंडल में दो दिवसीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया गया है. मेले का शुभारंभ प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी और हिमाचल प्रदेश राज्य रेड क्रॉस सोसाईटी की उपाध्यक्ष डॉक्टर साधना ठाकुर ने शुभारंभ किया. इस मेले में विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी लगाई गई हैं, इस मेले में रक्तदान शिविर के अलावा विभिन्न विभागों और औद्योगिक इकाइयों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई गई हैं. जिसमें कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, महिला एवं बाल विकास विभाग और अन्य विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई हैं.
बता दें कि कंडाघाट उपमंडल में पहली बार रेड क्रॉस मेले के दौरान स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं. जरूरतमंदों को कृत्रिम अंग भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. रेड क्रॉस मेले में ऐसे लोगों और बच्चों को भी व्हील चेयर प्रदान की गयी जो चलने फिरने में असफल है. वहीं उन्होंने पढ़ाई के क्षेत्र में होनहार छात्राओं को भी स्मानित किया.
रेडक्रॉस मेले के दौरान दान का दान इनाम का इनाम की भावना के रूप में एक लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया है जिसमें आमजन को जहां एक और अनेकों इनाम जीतने के अवसर प्राप्त होंगे, वहीं इस ड्रा के माध्यम से प्राप्त आय से रेडक्रॉस द्वारा आम गरीब आदमी को इलाज करवाने के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.
भारत में रेड क्रॉस मेले की शुरुआत 1920 में हुई थी. रेड क्रॉस सोसाइटी इंटरनेशनल लेवल पर होने वाली गतिविधियों में से एक है जिसे दूसरे विश्व युद्ध के दौरान शुरू किया गया था. उस युद्ध में घायल हुए सैनिकों को उपचार देने के बाद से ही इस रेड क्रॉस के मेले का आयोजन भारत मे शुरू हुआ. जिसमें असहाय और अक्षम लोगों की मदद कर इस योजना की शुरुआत की गयी थी. उसी तरह आज हिमाचल में भी रेड क्रॉस सोसाइटी प्रतिदिन असहाय लोगों के लिए कार्य कर रही है.
हिमाचल प्रदेश रेड क्रॉस सोसाइटी की उपाध्यक्ष डॉ साधना ठाकुर ने कहा कि ऐसे कामों सबकी भागीदारी जरूरी है. ग्रामीण स्तरों पर लोगों को ऐसे मेलों के द्वारा जानकारी दी जायेगी. असहाय और अक्षम लोगों के लिए रेड क्रॉस बेहतरीन कार्य कर रही है.