सोलन: वन रक्षकों की भर्ती सोमवार से सोलन के पुलिस लाइन ग्राउंड में शुरू हो चुकी है, पहला दिन होने के कारण भर्ती प्रक्रिया थोड़ी देरी से शुरू हुई, लेकिन युवक युवतियों में भीषण गर्मी के चलते भी जुनून देखने को मिला 10 दिन तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया में 18000 उम्मीदवार 43 पदों के लिए अपनी किस्मत आजमायंगे.
बता दें कि वन रक्षकों की भर्ती के लिए फरवरी माह में आवेदन मांगे गए थे, जिसमें सोलन वन वृत में 43 पदों के लिए आवेदन करना था, जिसमें 18000 अभ्यार्थियों ने आवेदन दिए थे. भर्ती देने आई युवती विश्वलता ने कहा कि वो मंडी से भर्ती देने आई है और पहली बार फारेस्ट गार्ड की भर्ती दे रही है, उन्होंने कहा कि लड़कियों में भी भर्ती को लेकर जुनून है, लेकिन जब भी भर्तियां आती है तो लड़कियों के लिए कम सीट होती है, उन्होंने कहा कि भर्ती देने के लिए वो पूरी तैयारी करके आई हैं.
सोलन के अरण्यपाल वन वृत सोलन एचवी कथूरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार से वन रक्षकों की भर्ती शुरू हो चुकी है, उन्होंने कहा कि पहला दिन होने के कारण भर्ती प्रक्रिया में थोड़ी देरी जरूर हुई, लेकिन उसके बाद से भर्ती सही ढंग से चल रही है, उन्होंने कहा कि सोलन वृत के लिए इस बार 43 पदों के लिए 18000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
एचवी कथूरिया ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया सही ढंग से चले इसके लिए 10 दिनों में भर्ती प्रक्रिया को किया जायेगा, उन्होंने कहा कि हर दिन 1800 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जायेगी. उन्होंने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारी तैनात किये गए है. जिसमें वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आर्मी के जवान, और स्पोर्ट्स के टीचर्स मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि 43 पदों में से 4 स्पोर्ट्स की कैटेगरी,4 एक्स सर्विसमेन और बाकी 35 अन्य वर्ग में बांटी गई है।उन्होंने कहा कि जो शारीरिक दक्षता में उतीर्ण होंगे उन्हें परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन दे दिया जायेगा, जो कि 30 जून को सोलन में ही होगी.