सोलन: एक ओर जहां प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का बिगुल बज चुका है वहीं, दूसरी ओर प्रदेश की जयराम सरकार को प्रदेश में तीन साल का कार्यकाल भी पूरा होने वाला है. जहां एक ओर सूबे के मुख्यमंत्री प्रदेश में अपने तीन साल के कार्यकाल को विकास के तीन साल का नारा देकर लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं, अब मुख्यमंत्री 2022 की तैयारी में भी जुट चुके हैं. गुरुवार को वर्चयुल रैली के माध्यम से अर्की, सोलन और कसौली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित कर रहे थे.
2022 में बदला-बदली नहीं, मिशन होगा रिपीट
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 2022 में मिशन रिपीट की हुंकार भरते हुए कहा कि अब कुछ ही समय 2022 के चुनावों में रह चुके है, ऐसे में अब आगामी चुनावों की तैयारी करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अबतक यही देखने को मिला है कि प्रदेश में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा का कार्यकाल रहा है, लेकिन अब इस प्रथा को बदलने की जरूरत है.
23 सालों से विधानसभा में हूं, ऐसा विपक्ष नहीं देखा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि में खुद 23 सालों से विधानसभा के अंदर हूं, लेकिन ऐसा विपक्ष मैने पहली बार देखा है. पहले के दौर में विपक्ष सरकार को एक ही साल के अंदर ऐसे मुद्दों से घेर लेता था जिसका जवाब सरकार को पांच सालों में देना आफत बन जाता था, लेकिन प्रदेश में पहली बार मुद्दा विहीन विपक्ष देखनेको मिल रहा है, जोकि महामारी के दौर में महामारी को लेकर ही राजनीति कर रहा हो.
3 सालों में एक भी मुद्दा नहीं पकड़ पाया विपक्ष
सीएम जयराम ने कहा कि 3 सालों में कांग्रेस ने मुद्दों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन पकड़ नहीं पाई. विपक्ष प्रदेश में विकास के नाम पर भी राजनीति कर रहा था, लेकिन अगर उन्हें जमीनी स्तर पर विकास नहीं दिख रहा तो अच्छी नियत की दृष्टि से प्रदेश में विकास की रफ्तार को देखें.